कोरोना की जांच पर ब्रेक लगा, आज सिर्फ 178 जांच की रिपोर्ट आई, बसंत बिहार में आटा चक्की चलाने वाले बुजुर्ग दंपत्ति सहित 8 पॉजीटिव आए

उज्जैन। कोरोना की जांच पर ब्रेक लग गया है? क्योंकि आज सिर्फ 178 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है ,प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक बसंत बिहार कॉलोनी में आटा चक्की चलाने वाले बुजुर्ग दंपत्ति कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा अंकपत मार्ग निवासी 50 वर्षीय युवक, तृप्ति हाइट मैं रहने वाला 39 वर्षीय युवक और आदर्श नगर में रहने वाला 42 वर्षीय पुरुष चपेट में आया है, आज उज्जैन में पॉजिटिव आने वालों की संख्या पांच है जबकि नागदा, महिदपुर और बडनगर से 1-1 पॉजिटिव आए हैं।