म्‍यानमार के 09 विदेशी जमातियो की हुई सजा

 



  • भोपाल


न्‍यायालय ने अपराध स्‍वीकार करने पर दिया न्‍यायालय उठने तक कारावास और जुर्माना


 


 न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमान पुष्‍पक पाठक के न्‍यायालय में म्‍यानमार के 09 जमातियो मेहमूद तुममिनलत, आरिफ हसन, को.ए.अब्‍बास, खिनऊ, म्‍योमिन ऊ, आंगख्‍यो ऊ, आंगन्‍यांग ऊ, प्‍याये फ्यू आंगए, तुनतुन को अपराध स्‍वीकार किये जाने पर धारा 188, 269, 270 भादवि , धारा 05 आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा धारा 14 विदेशी विषयक अधिनियम के अन्‍तर्गत प्रत्‍येक को न्‍यायालय उठने तक कारावास तथा 7000 रूपये के अर्थदण्‍ड से दंडित किया गया। शासन की ओर से अभियोजन का संचालन एडीपीओ श्रीमती गुंजन गुप्‍ता द्वारा किया गया ।


 


मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि म्‍यानमार के 09 जमातियो मेहमूद तुममिनलत, आरिफ हसन, को.ए.अब्‍बास, खिनउ, म्‍योमिन ऊ, आंगख्‍यो ऊ, आंगन्‍यांग ऊ, प्‍याये फ्यू आंगए, तुनतुन टूरिस्‍ट बीजा पर 05 मार्च को दिल्‍ली के निजामुद्दीन स्थित बंगला वाली मस्जिद आकर विदेशी नागरिको के तब्‍लीकी जमात की अन्‍तर्राष्‍टीय कॉन्‍फ्रेंस में सम्मिलित होने के उपरांत 09 मार्च को भोपाल में आकर भोपाल शहर की विभिन्‍न मस्जिदो में विभिन्‍न तिथियो में मौजूद रहकर सक्रिय धार्मिक गतिविधियो में सम्मिलित हुए एवं धार्मिक प्रचार प्रसार करते रहे। कोरोना महामारी के प्रसार को निषेध किये जाने के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी एडवाइजरी एवं जिला दण्‍डाधिकारी भोपाल के द्वारा 144 द.प्र.सं. के आदेश दिनांक 22.03.2020 के अनतर्गत धार्मिक स्‍थल बंद किये जाने के आदेश के उपरांत भी रहमानी मस्जिद में दिनांक 24.03.2020 से मस्जिद कमेटी के जिम्‍मेदार सदस्‍यो जमालउद्दीन अंसार व इमाम मुक्ति शफीक के साथ मिलकर म्‍यानमार के विदेशी जमात के उक्‍त सदस्‍य रहमानी मस्जिद में ठहरकर निरन्‍तर धार्मिक गति‍विधियां जारी रखे और इस बात को जानते हुए भी कि विदेशी नागरिको के जमात में सम्मिलित होने से कोरोना संक्रमण के वाहक हो सकते है और संक्रमण फैलने की संभावना भी है। सूचना पर जांच उपरांत थाना ऐशबाग द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध धारा 188, 269, 270 भादवि , धारा 05 आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा धारा 14 विदेशी विषयक अधिनियम के अन्‍तर्गत मामला पंजीबद्ध कर आरोपीगणो को गिरफतार किया गया था। विवेचना पूर्ण होने पर अभियोग पत्र सक्षम न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया था।


 


 


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image