नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा कोर्ट ने जेल भेजा

गुना। विशेष न्यायालय गुना ने इमरत जाटव निवासी ग्राम शाहपुर को नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में जेल भेजा।


         मीडिया सेल प्रभारी डॉली गुप्ता ने बताया कि फरियादिया दिनांक 12/08/2020 को शाम को 5 बजे घर के बाहर स्थित खेरे में निजी हैंडपंप पर भगवान गणपति जी की मूर्ती साफ कर रही थी तभी इमरत ने आकर बुरी नियत से छेड़छाड़ कर दी फिर फरियादिया चिल्लाई, आवाज सुनकर बुआ और बहन आयी तथा उनको आता देखकर आरोपी भाग गया और जाते-जाते कह गया कि थाने पर रिपोर्ट की तो उसे और उसके पिता को जान से खत्म कर देगा। थाना म्याना में अपराध क्रमांक 239/20 पर अपराध धारा 354 506 भादवी 7/8 pocso act पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया


   *लूट करने वाले आरोपी का न्यायालय ने किया जमानत निरस्त*


गुना। जेएमएफसी राघौगढ़ के न्यायालय में आरोपी मुल्ला उर्फ़ मूलचंद उर्फ़ रामवीर पुत्र गुमान सिंह धाकड़ निवासी ग्राम सेमरा का न्यायालय ने किया जमानत निरस्त। 


     पैरवीकर्ता एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि फरियादी कन्हैयालाल गुर्जर मय कन्हैयालाल और भैरुलाल गुर्जर दिनांक 25/06/2020 को दोपहर मोटरसाईकिल से रूपपूरा से जिला दमोह जा रहे थे। रात में राघौगढ़ आये और राघौगढ़ से आरोन रोड की तरफ जाते हुये करीबन रात को दो बजे आरोन रोड पर रास्ते में हरे पेड़ की लकड़ी पड़ी थी। तब भैरुलाल ने मोटरसाईकिल रोक ली फिर दो आदमी आये हाथ में सागोन के डंडा लिए थे और रोककर कहा कि तुम लोग कहां के हो हम लोगों ने कहाँ कि हम भीलवाड़ा राजस्थान के हैं, दमोह जा रहे हैं फिर एक आदमी आया और बोला कि तुम्हारे पास क्या है जल्दी निकालो तो फरियादी ने अपना मोबाइल और 1540 रुपए निकाल कर दे दिए फिर एक आदमी ने कन्हैया लाल और भैरुलाल के पैरों में डंडा मारा तब कन्हैयालाल ने मोबाइल और 17800 रुपए निकाल कर दे दिया और भैरुलाल ने अपने पास से 1100 रुपए, मोबाइल, मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन और आधार कार्ड निकाल कर दे दिए तभी एक आदमी ने भैरुलाल से मोटरसाइकिल की चाबी छुड़ा ली और जंगल में से तीन आदमी और निकले। तीन आदमी फरियादी की मोटरसाइकिल से और तीन आदमी दूसरी मोटरसाइकिल पर बैठकर आरोन की तरफ चले गए। राधौगढ़ पुलिस ने आरोपी से उक्त सामान जप्त कर उन्हें न्यायालय राधौगढ़ में पेश कर अपराध क्रमांक 327/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


*घर में घुसकर चोरी करने वाले 10 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को अब जेल में रहना होगा*


 


 गुना जेएमएफसी न्यायालय गुना ने आरोपी भूरा उर्फ रामकृष्ण पुत्र सरदार सिंह रघुवंशी ग्राम पिपरोदा को थाना म्याना पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेजा।


          एडीपीओ बंदना रघुवंशी ने बताया कि भूरा उर्फ रामकृष्ण ने घर में घुसकर चोरी की थी जिस के आरोप में उसे न्यायालय में पेश किया गया था किंतु दिनांक 11:05: 2010 से वह न्यायालय में उपस्थित ना होकर फरार हो गया था जिसे आज म्याना पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे अब जेल में रहने का आदेश दिया गया।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image