नानाखेड़ा की होटल में युवती की हत्या ,बड़ा सवाल आखिर क्यों दिया युवक युवती को होटल में कमरा,,,,

नाना खेड़ा क्षेत्र की होटल में छात्रा की गला रेतकर हत्या के बाद एक बार फिर नाना खेड़ा की होटलों को लेकर यह शक गहरा हो गया है की होटल प्रबंधन अवैध तौर पर नियमों के विपरीत जाकर गलत काम करने के लिए होटल के कमरे उपलब्ध कराते है, क्षेत्र की एक होटल में हुई हत्या से एक बार फिर मां की होटलों को लेकर यह चर्चा हो रही है आखिरकार इन पर अंकुश क्यों नहीं।


उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित होटल नटराज में गुरुवार दोपहर एक युवक ने कॉलेज छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी। छात्रा युवक के साथ सुबह करीब साढ़े 11 बजे होटल पहुंची थी। इन्होंने शाम तक होटल में रुकने की कहकर रूम बुक किया था। लेकिन युवक डेढ़ घंटे बाद ही कुछ सामान लाने जाने का कहकर रूम से चला गया, जिसके बाद मैनेजर को शक हुआ और उसने अंदर जाकर देखा तो छात्रा का शव बिस्तर पर लहूलुहान पड़ा था। सूचना के बाद एसपी मनोज कुमार सिंह, डीएसपी एचएन बाथम भी मौके पर पहुंचे।


नानाखेड़ा टीआई ओपी अहीर के अनुसार न्यू इंदिरा नगर में रहने वाली काॅलेज छात्रा का शव नानाखेड़ा स्थित नटराज होटल से बरामद हुआ है। घर से निकलकर वह न्यू इंदिरा नगर के ही रहने वाले सुभाष पोरवाल नामक युवक के साथ ऑटाे से नानाखेड़ा स्थित होटल में पहुंची। होटल मैनेजर दुर्गेश से उन्होंने रूम की बात की। दुर्गेश ने बताया कि उन्होंने कहा कि उन्हें आराम करना है, इसलिए शाम तक के लिए रूम चाहिए। करीब साढ़े 11 बजे इन्होंने होटल में रूम लेने की एंट्री की थी। करीब डेढ़ घंटे तक साथ रहे। इसके बाद सुभाष रूम से बाहर निकला और वह कुछ सामान लेने जाने का कहकर होटल से निकल 


मैनेजर ने बताया कि काफी देर तक वह नहीं आया तो मुझे शंका हुई इस पर मैं रूम में गया। गेट बाहर से बंद था। मैंने पांच-छह बार दरवाजा बजाया, आवाज लगाई, लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर मैं गेट खोलकर भीतर दाखिल हुआ तो देखा कि बिस्तर पर छात्रा की लाश पड़ी हुई थी। मैंने तत्काल नानाखेड़ा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने मामले की जांच की। घटना की सूचना पर युवती के परिजन भी घटना स्थल पर पंहुचे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन शक की सुई युवती के साथ आए सुभाष नाम के युवक पर घूम रही है।


 


पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी पूरी प्लानिंग से युवती को होटल में लेकर पहुंचा था। रूम में किसी प्रकार के संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। युवती जो बैग और पानी की बोतल लेकर आई थी, वह बिस्तर पर पड़ा मिला है। संभवत: आरोपी ने युवती को बातों में उलझाकर पीछे से वार किया ।


पूरे हत्याकांड में होटल प्रबंधन की भी कहीं न कहीं गलती नजर आ रही है। जब युवक-युवती दोनों ने लोकल की आईडी दिखाई थी तो फिर होटल वालों ने उन्हें होटल में आराम करने के लिए रूम क्यों दिया। फिलहाल पूरे मामले में होटल प्रबंधन भी कटघरे में है।