ऑक्सीजन का कंट्रोल पेनल चोरी करने वाले को न्यायालय ने भेजा जेल

    आगर मालवा- सहा0जिला मीडिया प्रभारी जिला आगर मालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिक्तिसालय आगर के कोविड वार्ड में कोविड १९ के मरिजों के उपचार के लिए दिनांक ०२-०७-२० को ऑक्सीजन सप्लाई हेतु आटोमेटिक ऑक्सीजन कंट्रोल पेनल युनिट लगाया गया था जिसे दिनांक ३०-०७-२० की रात्रि में चेनल गेट का ताला तोड़ कर सीसीटीवी केमरे की केबल को काट कर कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया, जिसकी सूचना सिविल सर्जन द्वारा दिनांक ०६-०८-२० को थाना आगर पर दी गई जिस पर पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान कर धारा ४५७, ३८० भादवि के अधीन आरोपी इमरान पिता अब्दुल माबुद खां नि. वार्ड नं. ८ सिकंदराबाद कालोनी इंदौर को उसके घर से गिरफ्तार कर मशीन को बरामद किया, मशीन की कुल किमत लगभग १० लाख रूपए है, उल्लेंखनीय है कि आरोपी इमरान ऑक्सीजन कंट्रोल पेनल का टेक्नीशीयन था और ऑक्सी्जन लिकेज ठीक करने के बहाने दो तीन बार अस्पताल में आ चुका था इस कारण घटना दिनांक को उसके आने पर किसी को संदेह नहीं हुआ, आरोपी घटना दिनांक को इंदौर से ही पूरी तैयारी के साथ सवारी ऑटो बुक करके लाया था और उसी ऑटो में रख कर मशीन को ले गया । 


  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री अमित नगायच की न्यायालय में प्रस्तुत किया।


         आरोपी की ओर से जमानत हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसका विरोध अनूप कुमार गुप्ता एडीपीओ आगर द्वारा किया गया और बताया गया कि आरोपी द्वारा लगभग १० लाख रूपए की शासकीय संपत्ति की चोरी की गई तथा आक्सीजन के तांबे के पाईप आदि तथा सीसीटीवी केमरों की केबि‍लें काट कर साक्ष्य को समाप्त करने तथा शासकीय संपत्ति‍ को क्षति पहुचाई गई है, आरोपी का कृत्य गंभीर प्रकृति का है ।  


 न्यायिक दण्‍डाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री अमित नगायच के न्या्यालय ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को २१-०८-२०२० तक जरिये जेल वारंट जेल भेजा ।


मोटरसाईकल चोरी के आरोपित को न्यायालय ने भेजा जेल 


 आगर मालवा- अनूप कुमार गुप्ता सहा0जिला मीडिया प्रभारी जिला आगर मालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक ०६-०८-२० को फरियादी संजय पिता जयराम मालवीय उम्र २३ वर्ष नि. गुलावता थाना सारंगपुर जिला राजगढ मोटरसाईकल क्रं. एमपी ३९ एमजे २५८० से बाबा बेजनाथ मंदिर पर दर्शन के लिए आया था जहा से मोटरसाईकल कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया था, जिसकी रिपोर्ट उसने थाना आगर पर की, पुलिस अनुसंधान में थाना आगर के प्र.आर. सुरेद्रसिंह द्वारा आरोपी रितेश पिता विक्रमसिंह मालवीय उम्र २२ साल नि. ग्राम गुलावता थाना सारंगपुर जिला राजगढ को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटरसाईकल को उसके कब्जे से जप्त की, आरोपी के कब्जे से एक अन्य मोटरसाईकल भी जप्ति हुई हैं ।


 आरोपी को न्यायिक दण्‍डाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री अमित नगायच के न्यायालय में पेश किये जाने पर माननीय न्यायालय ने आरोपी को २१-०८-२०२० तक जरिये जेल वारंट जेल भेजा ।