उज्जैन आज फिर 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। 647 जांच में 26 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से चार रिपीट पॉजिटिव और एक अन्य जिले से पॉजिटिव आने के कारण उज्जैन जिले में 21 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट को शामिल किया गया है। आज पॉजिटिव आने वालों में रामप्रसादभार्गव मार्ग निवासी डॉक्टर ,अलकनंदा नगर निवासी लैब टेक्नीशियन और पुलिस थाना महाकाल के पुलिसकर्मी शामिल है। आज पॉजिटिव आने वालों ने तेजनकर, पुष्पा मिशन और पाटीदार अस्पताल में भर्ती मरीज शामिल है ।जवाहर मार्ग नागदा निवासी 52 वर्षीय पुरुष तेजनकर अस्पताल में शांति नगर स्थित 52 वर्ष की महिला पुष्पा मिशन अस्पताल में और आगर जिले के 73 वर्ष वर्षीय पुरुष पाटीदार अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं जो पॉजिटिव आए हैं। पहली बार पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद पुनः सैंपल की जांच करवाई गई और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मरने वालों की संख्या 76 से घटाकर 75 की गई, पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद जांच करवाने का यह संभवत पहला मामला है, इसके पहले अप्रैल-मई में कुछ मृतक अस्पताल पहुंचे थे जिनकी जांच करवाने के बाद वह पॉजिटिव निकले थे और उन्हें पॉजिटिव मौत में शामिल किया गया था लेकिन किसी व्यक्ति की पॉजिटिव होने के बाद मौत हो जाने पर पुनः उसकी जांच करवाने का शायद यह पहला मामला है। इधर कोरोना संक्रमित युवा नेता जो देसाई नगर में रहता है और आज आई पॉजिटिव की सूची में शामिल है, सिंधिया के साथ घुमता रहा।और
खूब फोटो खिंचवाए सिंधिया और सांसद के साथ फोटो खिंचवाने के बाद अनेक भाजपा नेताओं में हड़कंप मच गया,
कल दिया था सेम्पल, आज पोजेटिव आई रिपोर्ट , उक्त संक्रमित व्यक्ति भाजपा कार्यालय , सांसद और मंत्री निवास भी पहुंचा था ,पुरी भाजपा में मची खलबली, युवा नेता को किया कोरेण्टाईन , बताया जाता है कि संक्रमित।