फ्रीगंज के मशहूर मिष्ठान व्यापारी का घर कंटेनमेंट हुआ, परिवार के सदस्यों का इलाज इंदौर में चलने की सूचना

उज्जैन। शहर के नामी फ्रीगंज क्षेत्र में मशहूर मिठाई की दुकान संचालित करने वाले परिवार के कुछ सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की अपुष्ट सूचना है, सूत्रों के मुताबिक परिवार के 5 सदस्य इंदौर के दो अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती है। मिष्ठान की इस प्रतिष्ठित दुकान पर आज शाम कोरोना की जांच करने वाली टीम भी पहुंची थी, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ अधिकारियों से चर्चा करने पर बताया गया था कि परिवार के कुछ सदस्य इंदौर में पॉजिटिव आने के बाद भर्ती किए गए होंगे, जांच टीम ने मिष्ठान भंडार से कुछ सैंपल मिली, सैंपल लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,इधर परिवार का संत नगर स्थित मकान कंटेनमेंट कर दिया गया है जिससे यह आशंका प्रबल हो गई है कि परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं हालांकि इसकी पुष्टि समाचार लिखे जाने तक नहीं की गई थी, लेकिन घर क्यों कंटेनमेंट कर दिया गया इसका स्पष्ट जवाब प्राप्त नहीं हो पाया।