प्राणघातक हमला करने वालों को जेल भेजा

गुना। जेएमएफसी न्यायालय राघौगढ़ ने मारपीट करने तथा धमकी देने वाले आरोपियों इब्राहिम पिता करीम खां, अतीक पिता पीर खां,जुवेद पिता कदीर खां को थाना मकसूदनगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पेश करने पर जेल भेजा। 


  एडीपीओ मंयक भारद्वाज ने बताया कि फरियादी अभिषेक पिता जगदीश शाम करीब सात बजे रोहित तथा अमित सोनी हुकुम बाग न्यू मार्केट सुठालिया रोड पर चंचल धाकड़ की दुकान पर चाय पीने गये थे तो देखा कि वहां पर दो बच्चे लड रहे थे तभी अमित सोनी उन दोनों बच्चों को समझाने के लिए चला गया तभी वहां मौजूद इब्राहिम और दानिश अमित से बोले कि लड़ने दे तुझको क्या परेशानी है इतने में इब्राहिम ने अपने साथी बाबर, मुबीम, समीर, अतीक खां, सोहिल खां,जुवेद खां, कदीर खां एवं पन्द्रह- बीस लोगों को बुला लिया और उनको एक साथ आता देख अमित सोनी वहां से भाग गया और वह लोग अभिषेक व रोहित की ओर मारने दोडे। रोहित को जुवेद, दानिश, समीर, बाबर एवं अतीक ने पकड़ लिया और उसकी लोठी व डण्डों से मारपीट कर दी । फिर अभिषेक को इब्राहिम व सोहिल ने पकड़ लिया और डण्डे से मारपीट कर दी उक्त रिपोर्ट थाना मक्सूदनगढ़ में धारा 294,323,506,147,148,149 इजाफा 307भादवि में अपराध क्रमांक 245/20 पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


निर्माणाधीन मंदिर से सेंटिंग की प्लेट चोरी करने वाले को कोर्ट ने भेजा जेल


गुना। जेएमएफसी न्यायालय गुना ने निर्माणाधीन मंदिर से छत की सेटिंग की प्लेट चोरी करने वाले आरोपी प्रेम नारायण मेर निवासी ग्राम गड़ा को थाना धरनावदा द्वारा पेश करने पर जेल भेजा।


       मीडिया सेल प्रभारी निर्मल अग्रवाल ने बताया कि आरोपी प्रेम नारायण दिनांक 25 अगस्त की रात्रि में ग्राम गड़ा के निर्माणाधीन बालाजी मंदिर से छत की सेटिंग की 40 प्लेट चोरी की थी जिसकी रिपोर्ट फरियादी मुकेश प्रजापति ने धारा 379 भादवी में थाना धरनावदा में लेख कराई थी पुलिस ने प्रेम नारायण को 40 प्लेटों सहित घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा सहित गिरफ्तार किया एवं न्यायालय में पेश किया जहां पर अभियोजन के तर्को से सहमत होकर न्यायालय ने उसे जेल भेजा।