। आज पॉजिटिव आने वालों में पिपली नाका पर रहने वाला 54 वर्षीय पुरुष मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में कर्मचारी है, नागदा के ग्रामीण क्षेत्र से जिलाधीश के आदेश पर एक अपराधी को पकड़ कर रासुका के तहत इंदौर की जेल में भेजा गया उक्त कैदी जांच में पॉजिटिव आने के बाद इसे पकड़ने वाले और इंदौर तक छोड़ने वाले सकते में है, बसंत बिहार कॉलोनी में रहने वाला अब पूरा परिवार माधव नगर अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव होने से भर्ती है इस क्षेत्र की प्रमुख आटा चक्की चलाने वाले का पूरा परिवार जिसमें दादा, दादी, पोता ,माता और पिता सभी एक-एक करके पॉजिटिव निकले संजय नगर में रहने वाली 38 वर्षीय महिला प्राइवेट जॉब करती है और रिपोर्ट आने से पहले तक चैरिटेबल अस्पताल में भर्ती थी। इसके अतिरिक्त आज पॉजिटिव आने वालों में बडनगर का 48 वर्षीय व्यक्ति सब्जी बेचता है, जबकि तराना की 30 वर्षीय महिला आशा कार्यकर्ता है। वल्लभनगर उज्जैन में रहने वाला 48 वर्षीय व्यक्ति हेल्थ वर्कर है, महिदपुर में यह व्यक्ति कोरोना के रेंडम सैंपल लेने केेे काम में लगा था।इनके अतिरिक्त प्राइवेट कंपनियों में जॉब करने वाले, लेबर, प्लंबर जैसे लोग भी आज कोरोना की चपेट में आए हैं। सूत्रों के मुताबिक आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज मैं आईसीयू अब फुल हो गया है। आज पॉजिटिव आने वालों ने 19 सिंप्टोमेटिक है जबकि आठ एसिंप्टोमेटिक है।
सब्जी बेचने वाला,मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक का कर्मी, रासुका में पकड़ा गुंडा, आशा कार्यकर्ता, हेल्थ वर्कर और बसंत बिहार कॉलोनी का आटा चक्की चलाने वाले परिवार के 2 सदस्य पॉजिटिव आए, 3 पहले आ चुके, चैरिटेबल में भर्ती महिला के पॉजिटिव आने से अस्पताल में हड़कंप मचा