सेवाधाम का छह हजार तीन सौ पौधों का लक्ष्य पूर्ण,,,,,, सुधीर भाई गोयल ने कल्पवृ़क्ष व त्रिवेणी का पौधारोपण कर 64वें वर्ष में प्रवेश किया

उज्जैन। ‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम में संस्थापक सुधीर भाई गोयल के 63वें वर्ष पूर्ण कर 64वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर कृल्पवृक्ष व त्रिवेणी के पौधारोपण के साथ 6300 पोधे लगाने का संकल्प पूर्ण हुआ। सुधीर भाई ने बताया कि पौधारोपण का संकल्प वर्षा मंगल महोत्सव ‘अंकितोत्सव’ से प्रारम्भ होकर अनवरत जारी था, आश्रम में आए अनेक संतो, अधिकारियों, समाजसेवियों एवं गणमान्यजनों ने सेवाधाम के सेवांगन के साथ पंचक्रोशी मार्ग पर असंख्य पौधो का रोपण किया। इस विशेष अवसर पर प्रसिद्ध पर्यावरणविद् भानु भाई पटेल, इन्दौर के साथ श्रीमती तनवी पटेल के मार्गदर्शन में बालगृह एवं बालिकागृह के बच्चों ने अनेक आषधियुक्त के साथ फलदार पौधे लगाए। पौधारोपण के संकल्प को पूर्ण करने हेतु वरिष्ठ पर्यावरणविद् पतंजलि झा, गोपाल डोडिया, जगदीश यादव का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मनोरोगी युवती को पुलिस थाना आम्बुआ जिला अलीराजपुर की 100 डायल को लावारिस स्थिति में मिलने एवं घर परिवार की जानकारी प्राप्त न होने की स्थिति में सुरभि गुप्ता कलेक्टर जिला अलीराजपुर की अनुशंसा पर प्रवेश दिया। जलगांव से पधारे विमल पोद्दार, राजकुमार पोद्दार, जितेन्द्र बंसल एवं विनोद बंसल की विशेष उपस्थिति में युवती का मंगल तिलक, माला एवं मिष्ठान्न खिलाकर प्रवेश दिया गया। सुधीर भाई द्वारा 650$ से अधिक सदस्यीय परिवार में स्वीकार कर युवती का नाम तारावती रखा गया।


 


6300 पौधो में प्रमुख रूप से -


कृल्पवृक्ष, त्रिवेणी, पान, शहतूत, गिलोय, सुरजना, आंवला, नीम, खस, हल्दी, एलोविरा, सुरन, मधुमालती, कुन्द बेल, मधुकामिनी, अर्जुन, शिशम, कचनार, करंज, पीपल, बड़, मीठा नीम, तुलसी, मौसम्बी, निंबु, बांस, रातरानी, आम, केशर, आम्रपाली, एक्जोरा, ऐरीका पाम, हरसिंगार, अमलतास, करोन्दा, बिल्वपत्र, शमी, चम्पा, चमेली, राखी, मोगरा, जुही, लहसुनिया, स्नेक, लाजवन्ती, लीची, दालचिनी, तेजपत्ता, चारोली, अंजीर, किसमिस, इन्सुलेन, अमरूद आदि है।