शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले शासकीय सेवक की अग्रिम जमानत निरस्‍त

आरोपीमलेश छिन्‍दवाडा में एस.ए.एफ. का कर्मचारी है


आरोपी ने पीडिता के गर्भवती होने पर गर्भपात कराने के लिये खिलाई था दवाई


 


 भोपाल।अपर सत्र न्‍यायालय श्रीमती महजबीन खान भोपाल के न्‍यायालय में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी राहुल सिंह चौहान पिता राम दयाल धाकड ने अग्रिम जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया जहां उपस्थि‍त विशेष लोक अभियोजक श्रीमती वंदना परते ने बताया कि आरोपी एक शासकीय कर्मचारी (पुलिस विभाग) है। आरोपी ने पीडिता उम्र 24 वर्ष को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उससे शादी करने से इन्‍कार कर दिया । आरोपी द्वारा किया गया कृत्‍य गम्‍भीर प्रकृति का है। प्रकरण अभी विवेचनाधीन है । आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाना उचित प्रतीत नही होता। उक्‍त तर्को से सहमत होते हुए माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपी राहुल सिंह चौहान की जमानत निरस्‍त कर दी गयी।


 मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 19.07.2020 थाना आशोका गार्डन में फरियादिया द्वारा रिपोर्ट लेख करायी कि आरोपी कमलेश धाकड जो कि छिन्‍वाडा एस.ए.एफ. में कर्मचारी है पीडिता द्वारा सेम कॉलेज से एम.बी. कर रही थी तब उसकी आरोपी दोस्‍ती हुर्इ थी आरोपी ने कुछ दिनो बाद शादी का प्रस्‍ताव फरियादी को दिया था। उसके पश्‍चात् दिनांक 16.07.2019 को शादी करने के बहकावे में लेकर पीडिता के साथ जबदस्‍ती शारीरिक संबंध बनाया उसके पश्‍चात् आरोपी हर 15-20 दिनो में आता था और शारीरिक संबंध बनाता था। फरियादिया कई बार छिन्‍वाडा भी गयी। जहां आरोपी ने पुन्‍: शारीरिक संबंध बनाये थे जिससे अक्‍टूबर 2019 में पीडिता गर्भवती हो गयी थी जिस पर गर्भपात कराने के लिये आरोपी ने दवाई दी थी । पीडिता और उसके मामा जी द्वारा बार बार कमलेश शादी करने के लिये कहा जाता था किन्‍तु आरोपी ने पीडिता से शादी करने से इन्‍कार कर दिया। अंतत: पीडिता सब कुछ गवाने के बाद मजबूर होकर 19 जुलाई 2020 को थाना आशोका गार्डन में रिपोर्ट की थी।


  उक्‍त प्रकरण थाना आशोका गार्डन धारा 376 (2) (एन) 376 (1) भादवि के अन्‍तर्गत पंजीबद्ध किया गया।


 


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image