स्मार्ट सिटी के टीम लीडर, LIC के ब्रांच मैनेजर, बैंक ऑफ इंडिया के क्लर्क, महिला इंस्पेक्टर, स्टाफ नर्स, जिला सत्कार कार्यालय का कर्मचारी, होटल का मैनेजर,बिल्डर, पत्रकार सहित 22 पॉजिटिव, कोरोना के चलते एक मौत भी हुई

उज्जैन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है आज फिर 805 जांच में 22 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं ।माधव नगर अस्पताल में आज एक मौत भी हो गई है, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 79 हो गया है, शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी ऋषि नगर अब धीरे-धीरे कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है ,लगातार मरीज मिलने से क्षेत्र के नागरिकों में दहशत है ,आज फिर ऋषि नगर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं ,इसके अतिरिक्त शहर में नई कालोनियों में भी कोरोना दस्तक दे रहा है ,आज पॉजिटिव आने वाले क्षेत्रों में बड़ा तेलीवाड़ा, तृप्ति प्लेटिनम, अथर्व बिहार, कोयला फाटक ,आदिनाथ, वेद नगर, वल्लभनगर ,हाटकेश्वर, ऋषि नगर, अरिहंत परिसर, बहादुरगंज चौराहा, अर्जुन नगर, हनुमान नाका, लाल मस्जिद आर्य समाज मार्ग और शिवांश पैलेस शामिल है। पॉजिटिव आने वालों में 4 साल के बच्चे से लेकर 75 साल की महिला शामिल है। आज पॉजिटिव पाने वालों में बड़ी संख्या में शासकीय सेवक शामिल है ।शिवांश सिटी में रहने वाले 50 वर्षीय पुरुष उज्जैन स्मार्ट सिटी में टीम लीडर के पद पर कार्यरत है।e वल्लभनगर में रहने वाले 26 वर्षीय युवक बैंक आफ इंडिया सेठी नगर ब्रांच में कार्यरत है। जबकि हाटकेश्वर धाम चिंतामन रोड पर रहने वाले 37 वर्षीय पुरुष जिला सत्कार कार्यालय में कार्यरत है, इनके पिताश्री की भी इसी सप्ताह कोरोना के लक्षण के चलते इंदौर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी, ऋषि नगर में रहने वाली 27 वर्षीय युवती इंस्पेक्टर के पद पर है ,जबकि जसवंतपुर में रहने वाले 35 वर्षीय पुरुष शासकीय सेवा में है ,इसके अतिरिक्त अर्जुन नगर में रहने वाली 28 वर्षीय युवती शासकीय सेवा में है, आदिनाथ कॉलोनी नानाखेड़ा क्षेत्र के 55 वर्षीय पुरुष एल आई सी में देवास में ब्रांच मैनेजर है ,बड़ा तेलीवाड़ा पर रहने वाले 30 वर्षीय युवक सेंट पॉल स्कूल के समीप एक बड़ी होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है , तृप्ति प्लेटिनम में रहने वाले एक पुलिसकर्मी सहित बहादुरगंज चौराहे पर निवासरत 62 वर्षीय पत्रकार और वेद नगर में रहने वाले 35 वर्षीय युवक की वेद नगर में ही मोबाइल शॉप है, ऋषि नगर में रहने वाला 15 वर्षीय स्टूडेंट और शिव धाम देवास रोड पर रहने वाली 30 वर्षीय युवती पाटीदार अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत है, पिपलिया डाबी की 60 वर्षीय महिला गुरु नानक अस्पताल में उपचार करवा रही है वह भी कोरोना पॉजिटिव निकली ।आज पॉजिटिव आने वालों में 8 शासकीय कर्मचारी अधिकारी है। पॉजिटिव आने वालों में मंडिया गांव का एक 66 वर्षीय पुरुष शामिल है यह उज्जैन का बिल्डर है, तथा सनाढ्य ब्राह्मण समाज का प्रतिष्ठित व्यक्ति है इसका गांव में ईट भट्टे का काम भी है, प्राइवेट अस्पताल गुरु नानक में भी आज पॉजिटिव मरीज मिला है।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नौकरशाह और राजनेताओं के गलियारे बन गए थे सेक्स की मंडी,वीडीयो की संख्या से उडे होश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image