उज्जैन। करोना अब धीरे-धीरे पूरे शहर में फैल रहा है, शहर के साथ-साथ सभी क्षेत्र में काम करने वाले कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, आज पॉजिटिव आने वालों में महाकाल क्षेत्र के प्रसिद्ध गणेश मंदिर के 47 वर्षीय पुजारी, प्रथम पूजनीय गणेश जी के नाम पर स्थापित एक नए थाने के, थाना प्रभारी उम्र 36 वर्षीय(इसी क्षेत्र से वेद विद्या प्रतिष्ठान के कुछ छात्र भी पहले संक्रमित हो चुके हैं) इसके अलावा RRT टीम में पिछले 5 महीनों से ताजपुर ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले हेल्थ वर्कर जो ग्राम बामोरा उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत है, और त्रिवेणी विहार कॉलोनी में रहते हैं, इसके अतिरिक्त प्राइवेट सर्विस करने वाले, व्यापारी और लेबर कोरोना की चपेट में आए हैं। कुल सिर्फ 384 जांच में से 14 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है इनमें से 10 उज्जैन के हैं, आज पॉजिटिव आने वालों में 25 वर्षीय एक युवक राजगढ़ पचोर जिले का है जिसे माधवनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है यह युवक उज्जैन जिले का नहीं होने से हेल्थ बुलिटिन में शामिल नहीं किया गया है। आज पॉजिटिव आने वाले 14 मरीजों में सिर्फ एक 50 वर्षीय महिला मरीज है जो कंचनपुरा में रहती है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में 11 अगस्त को भर्ती हुए अब्दालपुरा निवासी 80 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है ।अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। कोरोना युग में प्राइवेट अस्पताल भी धीरे-धीरे खतरे बन रहे हैं आज मक्सी रोड निवासी जिसकी उम्र 54 हैं,यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है जो पुष्पा मिशन अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा था।
थाना प्रभारी, बड़े गणेश मंदिर के पुजारी, हेल्थ वर्कर पॉजिटिव आए, 14 पॉजीटिव में से 13 पुरुष,,,,, आरडी गार्डी में एक मौत,,,,, पुष्पा मिशन में मिला कोरोना संक्रमित