ट्रेक्‍टर चोरी के दुसरे आरोपी का भी जमानत आवेदन निरस्‍त,,,,,,,,,

 


ट्रेक्‍टर चोरी के दुसरे आरोपी का भी जमानत आवेदन निरस्‍त


शाजापुर।जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्‍यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी समद खॉ ऊर्फ सोनू पिता हलीम खॉ उम्र 22 वर्ष निवासी सलसलाई का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।


श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार फरियादी बसंतीलाल ने घटना के एक महिने पहले खिंची साहब के शौ रूम से सोनालीका ट्रेक्‍टर खरीदा था। जिसका रजिस्‍ट्रेशन नंबर उसके पास नही आया था। उसने उक्त ट्रेक्टर अपने बाडे में खडा किया था। उक्त ट्रेक्‍टर कोई अज्ञात बदमाश दिनांक 17/7/2020 की रात्रि में चुराकर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर सिटी पर की थी। अनुसंधान के दौरान आरो‍पी को गिरफतार‍ कर जेल भेजा गया था। आज दिनांक 19/08/2020 को आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।


लूट के दो आरोपीयों का जमानत आवेदन निरस्त


 शाजापुर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाजापुर द्वारा आरोपीगण धरमसिंह पिता हिंदुसिंह गुर्जर उम्र 24 वर्ष व विष्णु पिता हिंदुसिंह गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासीगण समंसखेडी थाना पिपलरांवा जिला देवास का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया ।  


जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, फरियादी विक्रम जाट पिता कनीराम निवासी पिपलिया इंदौर ने गावं के बाहर बाडिया में एक मकान बनाया है जिसमें उसकी फसल ,भैंसे, ट्रेेक्टर ट्राली रखे रहते है। उक्त मकान में उसके पिता सोते है। दिनांक 08.06.2020 की रात को फरियादी घर से खाना खाकर करीब 8 बजे बाडिया वाले मकान पर गया था। उक्त मकान में चद्दर में तीन भैंसे बंधी थी। फरियादी का ट्रैक्टर और ट्राली भी खले में थे। फरियादी वहीं पर खटिया पर सो गया था। रात करीब 1:30 बजे फरियादी को भैंसों की रैंकने की अवाज आई तो उसने देखा की एक व्यक्ति उसकी एक भैंस खोलकर खले में से ले जा रहा था। फरियादी चिल्लाया तो उसके पंलग के आसपास खडे तीन लोगों ने उसे डंडे से मारा और उसे मारते हुये एक कोने में ले गये जहां फरियादी के हाथ पैर उन्होंने बांध दिये। वह चारों लोग फरियादी को धमकी देकर उसकी तीन भैंस और एक पुराना ट्रेक्टर लूट कर ले गये। एडीपीओ श्रीमती तुलसी मानकर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार फरियादी की सूचना पर से देहाती नालशी लेख उपरांत थाना कोतवाली शाजापुर पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के दौरान आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया था। आज सीजेएम न्यायालय द्वारा उक्त दोनो आरोपीगण का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया। 


 


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image