उज्जैन के पुलिस अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव आए, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, पहले एक थाना प्रभारी की हो चुकी है मौत, एक थाना प्रभारी अभी भी भर्ती

पुलिस कप्तान एसपी मनोजसिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। उन्हें एहतियात के तौर पर होम क्वारेंटाइन किया गया है। महाकालेश्वर सवारी के बाद मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पॉजिटिव हो गए थे और अब एसपी को पॉजिटिव सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि अभी तक पुलिस विभाग के आधा दर्जन पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। अनेक पुलिस अधिकारी कोरोना की जंग जीत चुके हैं जबकि एक थाना प्रभारी की मौत हो चुकी है 


उज्जैन शहर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को उज्जैन दक्षिण के विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उन्हे इलाज के लिए इंदौर के अरविन्दो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसी बीच गुरूवार शाम को पुलिस विभाग के लिए सनसनी फैला देने वाली जानकारी सामने आई। उज्जैन एसपी मनोजसिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। जानकारी सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।


एक दिन पहले हो गए थे होम क्वारेंटाइन


गौरतलब है कि सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी और राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था संभालने के बाद मंगलवार को एसपी मनोजसिंह ने एहतियात के तौर पर स्वंय को होम क्वारेंटाइन कर लिया था। गौरतलब है कि सोमवार को भाजपा का महामंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गया था। रिपोर्ट आने के पहले तक वह सिंधिया के कार्यक्रम में शामिल रहा था।


थाना प्रभारी और एसआई का चल रहा इलाज


गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण होने के कारण चिंतामण थाना प्रभारी को कुछ दिन पहले ही इलाज के लिए पीटीएस में भर्ती करवाया जा चुका है। बुधवार को तराना थाने के एक एसआई को भी पॉजिटिव होने पर पीटीएस में भर्ती करवाया गया है। गौरतलब है कि कोरोना काल में एसपी मनोजसिंह द्वारा लगातार संक्रमित क्षेत्रों का दौरा किया गया था। सीएचएओ महावीर खंडेलवाल का कहना है कि यह बता पाना मुश्किल है कि एसपी कहा से संक्रमित हुए है।