अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री मुकेश कुमार कुन्हारे ने बताया कि पुलिस ट्रेनिंग स्कूल उज्जैन में ऑनलाईन वेबनार के माध्यम से रेप और गैंगरेप (बलात्कार एवं सामुहिक बलात्कार) के अन्वेषण के दौरान आने वाली कठिनाईयों को दूर करने के विषय में उप-संचालक डॉ0 साकेत व्यास एवं डी.पी.ओ. श्री राजकुमार नेमा के निर्देशन में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री उमेश सिंह तोमर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें म.प्र. के सभी पीटीएस भोपाल, ग्वालियर, रीवा, उज्जैन एवं इन्दौर के समस्त पुलिस अधिकारी एवं अन्य जिलें के विभिन्न पुलिस अनुसंधान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पुलिस अनुसंधान अधिकारियों को बलात्कार एवं सामुहिक बलात्कार के अपराधों में की जाने वाली विवेचना में जो-जो कानूनी जानकारी को ध्यान में रखना होता है का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में बलात्कार जैसे गंभीर अपराध पर कानूनी प्रावधान तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णयों में दिये गये दिशा-निर्देश की जानकारी प्रदान की गई।