विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट के प्रसिद्ध दलाल की कोरोना से मौत, व्यापारियों में हड़कंप मचा

उज्जैन। विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट के वरिष्ठ दलाल उम्र 70 वर्ष निवासी बियाबानी चौराहा कि आज कोरोना से मौत हो गई है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट के वरिष्ठ दलाल श्री मनसुख खंडेलवाल को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 27 अगस्त को माधव नगर अस्पताल में भर्ती किया गया था, दौराने इलाज आज सुबह उनकी दुखद मृत्यु हो गई ।श्री खंडेलवाल क्लॉथ मार्केट के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित दलाल थे और अनेक वर्षों से क्लॉथ मार्केट में दलाली का कार्य कर रहे थे, विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन ने उनकी दुखद मृत्यु पर शोक संवेदना जारी की है, उल्लेखनीय है कि विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में कोरोना पॉजिटिव के चलते यह दूसरी मृत्यु है इसके पूर्व एक प्रसिद्ध साड़ी व्यवसाई की दुखद मृत्यु इंदौर के अरविंदो अस्पताल में हो चुकी है जिसे इंदौर जिला प्रशासन ने कोविड-19 से मृत्यु माना था । विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में सावधानी न रखने के कारण कल एक अन्य व्यापारी भी जिसकी उम्र 55 वर्ष उम्र चपेट में आया था जिसका इलाज माधव नगर अस्पताल में चल रहा है। क्लॉथ मार्केट में कोरोना को लेकर व्यापारियों में भय का वातावरण है लेकिन अनेक व्यापारियों द्वारा कोविड-19 की जारी गाइडलाइन के मुताबिक व्यवसाय नहीं किया जा रहा है जिसके कारण क्लॉथ मार्केट में लगातार कॉविड 19 के मरीज सामने आ रहे हैं कल जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसका भी साड़ी का व्यापार है और बताया जाता है कि उसकी दुकान पर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग बड़ी संख्या में भीड़ लगाकर लगातार खरीदारी कर रहे थे जिसके परिणाम स्वरूप 50 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.