विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में हड़कंप मचा ,साड़ी व्यापारी पॉजिटिव आया,,,,,,,पाटीदार और शिंदे नर्सिंग होम की कर्मचारी पॉजिटिव आई, पुष्पा मिशन में भी फिर मिला कोरोना पॉजिटिव

उज्जैन आज फिर 694 जांच में 14:00 बजे क्यों आए हैं पॉजिटिव आने वालों में विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट का साड़ी व्यवसाई जिसकी उम्र 50 वर्ष है का नाम शामिल है ,इसके अतिरिक्त शिंदे नर्सिंग होम में काम करने वाली 21 वर्षीय युवती जोकि मोती बाग इंदौर रोड पर रहती है वह भी पॉजिटिव आई है ,फ्रीगंज में रहने वाला 25 वर्षीय युवक पाटीदार अस्पताल में ओटी में स्टाफ के रूप में काम करता है वह भी पॉजिटिव आया है, तराना की 50 वर्षीय महिला पुष्पा मिशन अस्पताल में पॉजिटिव आई है कुल मिलाकर आज पॉजिटिव आने वालों में पाटीदार अस्पताल का कर्मचारी और शिंदे नर्सिंग होम की सफाई कर्मचारी शामिल है जिसका सीधा अर्थ यह है कि उज्जैन के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है प्राइवेट अस्पतालों में शासकीय गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया जा रहा है जिससे आने वाले दिनों में स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है।