उज्जैन। कोरोना पॉजिटिव आने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है आज फिर 16 पॉजिटिव सामने आए हैं इनमें से बारा उज्जैन शहर के हैं शेष बड़नगर महिदपुर और नागदा के है। आज पॉजिटिव आने वालों में बसंत बिहार क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की युवती के अलावा दानी गेट रहने वाली 25 वर्षीय युवती यस बैंक नागदा में सीनियर ऑफिसर के पद पर कार्यरत है स्नेह नगर में रहने वाले 56 वर्षीय पुरुष भारतीय जीवन बीमा निगम में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर सेंधवा में कार्यरत है इनके अतिरिक्त सेठी नगर में कंप्यूटर की दुकान चलाने वाले और महिदपुर के अस्पताल में सफाई कर्मी के रूप में काम करने वाली 35 वर्षीय महिला कोरोनावायरस संक्रमित आई है। शहर में सोशल डिस्टेंस के नियम की धज्जियां सरे आम उड़ाई जा रही है। डी मार्ट, विशाल मेगा मार्ट सहित अनेक स्थानों पर आज 15 अगस्त को भारी भीड़ देखी गई, यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने वाले खामोश बैठे थे।
यस बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारी चपेट में आए