4डॉक्टर, इनमें से एक आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज और एक एसएस गुप्ता हॉस्पिटल में कार्यरत है पॉजिटिव आए, पेट्रोल पंप कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी भी पॉजिटिव आए

उज्जैन ।आज फिर कोरोना पॉजिटिव आने वालों की संख्या ने शहर में हड़कंप मचाया है। आज 31 पॉजिटिव में से 4 डॉक्टर एक हेल्थ वर्कर एक टीचर और एक व्यापारी शामिल है। नर्सिंग हॉस्टल सुदामा नगर में रहने वाली 23 वर्षीय और 25 वर्षीय युवती शासकीय डॉक्टर है। ऋषि नगर में रहने वाले 68 वर्षीय पुरुष भी एसएस गुप्ता हॉस्पिटल में डॉक्टर है। इनके अलावा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 26 वर्षीय युवती भी डॉक्टर है। इन 4 डॉक्टर के अलावा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में ही कार्यरत 28 वर्षीय हेल्थ वर्कर भी पॉजिटिव आया है ।शास्त्री नगर में रहने वाला 40 वर्षीय पुरुष पेट्रोल पंप कर्मचारी है। अलखधाम नगर में रहने वाला 52 वर्षीय पुरुष व्यापारी और संत कबीर नगर में रहने वाला 56 वर्षीय पुरुष टीचर है। आज जिस तरह पॉजिटिव आने वालों की सूची में सर्वाधिक डॉक्टर शामिल है वह इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि जो डॉक्टर कोरोना से बचने की सलाह दे रहे हैं वह स्वयं भी संक्रमित आ रहे हैं


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image