जावद। श्रीमान नीतिराज सिंह सिसौदिया, विशेष न्यायाधीश, एन.डी.पी.एस एक्ट, जावद द्वारा 584 किलो डोडाचुरा ले जाने वाले आरोपी थानाराम पिता खरताराम जाट, उम्र-23 वर्ष, निवासी-बाड़मेर (राजस्थान) की ओर से प्रस्तुत जमानत खारिज की गई अपर लोक अभियोजक श्री दिनेश वैध द्वारा घटना की जानकारी देते हुुए बताया की घटना दिनांक 06.03.2020 को मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस चैकी सरवानिया महाराज द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान नाके बंदी करने पर आरोपी थानाराम के आधिपत्य वाले वाहन महिन्द्रा पिकअप क्रमांक एमपी 44 जीए 1566 से 584 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया, जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना जावद में अपराध क्रमांक 110/2020, धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध किया गया, जिस पर आरोपी द्वारा विशेष न्यायाधीश, एन.डी.पी.एस एक्ट के समक्ष जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया।
श्री दिनेश वैध अपर लोक अभियोजक द्वारा आरोपी की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन का विरोध किया। जिस पर श्रीमान नीतिराज सिंह सिसौदिया, विशेष न्यायाधीश, एन.डी.पी.एस एक्ट, जावद द्वारा आरोपी थानाराम की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन खारिज किया गया।