BIG BREAKING उच्च शिक्षा मंत्री की बहन और वार्ड 45 की पार्षद का पति पॉजिटिव आया

उज्जैन। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की बहन जो कि अब्दालपुरा में रहती है और नगर पालिक निगम में नेता पक्ष रह चुकी है की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज पॉजिटिव आने वालों में भारतीय जनता पार्टी के 53 वर्षीय नेता जो फाजलपुरा में रहते हैं और वार्ड 45 आजाद नगर शिवाजी पार्क कॉलोनी भार्गव नगर आदि क्षेत्र की महिला पार्षद के पति जोकि शिवाजी पार्क में रहते हैं पॉजिटिव आए हैं।