धरा को हरियाली से सजायेंगे, योग- व्यायाम से अभियोजन अधिकारी स्वयं को स्वस्थ बनाएंगे


शाजापुर। वर्तमान समय में कोविड 19 के महामारी संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान संचालक लोक अभियोजन महोदय श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा प्रदेश के सभी अभियोजन अधिकारियों व कर्मचारियों को स्‍वैच्छिक आधार पर व्‍यायाम/योगा करने का परामर्श दिया गया है तथा स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर जागरूकता बनाये रखने के लिये भी कहा गया है। कार्यालयों को क्‍लीन एंड ग्रीन रखने के लिये भी कहा गया है। उक्‍त कड़ी में जिला अभियोजन कार्यालय शाजापुर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से मीटिंग आयोजित कर आज दिनांक 14.09.2020 को सिस्‍को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से उक्‍त संबंध में प्रोत्‍साहित किया गया।


उक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन जिला शाजापुर की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुआ। श्री देवेंद्र कुमार मीना, डीपीओ जिला शाजापुर द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए आयोजित मीटिंग की रूपरेखा के संबंध में सभी को अवगत कराया गया।


उक्‍त प्रशिक्षण में श्री देवेन्‍द्र कुमार मीना डीपीओ , श्री संजय मोरे अति.डीपीओ, श्रीमती ममता पाराशर एडीपीओ, श्री कमल गोयल एडीपीओ, श्री अजय प्रतापसिंह बुंदेला एडीपीओ, श्री सुरेश नरगावे एडीपीओ, श्री हेमेन्‍द्र व्‍यास सहायक ग्रेड-3, श्री बद्रीप्रसाद गोठी पीसीडी, श्री हाकिम सिंह एपीसीडी, श्री महेश परमार सहा. ग्रेड-3, श्री प्रमोद शर्मा सहा. ग्रेड-3 के द्वारा सभी को योग/व्‍यायाम/पौधों के रोपड के संबंध में जानकारी देते हुए इनके महत्‍व को बताया गया और प्रोत्‍साहित किया गया।


 उक्‍त आयोजन का संचालन श्री सचिन रायकवार एडीपीओ, जिला शाजापुर द्वारा किया गया। श्री रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर द्वारा उपस्थित सभी सहभागियों का आभार व्‍यक्‍त किया गया । जिसमें जिला शाजापुर एवं आगर-मालवा के समस्‍त अभियोजन अधिकारीयों एवं कर्मचारीगण द्वारा सिस्‍को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से उपस्थित होकर भाग लिया गया।


 


जिला मीडिया प्रभारी


सचिन रायकवार


एडीपीओ जिला शाजापुर


[14/09, 5:03 pm] Coart Sachin Shajapur: दिनांक 14.09.2020


प्रेस नोट-3


 


कोविड 19 से सुरक्षा हेतु अभियोजन कार्यालय को किया गया सेनिटाइज


 


शाजापुर। वर्तमान समय में कोविड 19 के महामारी संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये जिला अभियोजन कार्यालय शाजापुर को भी सेनेटाईजर से सेनेटाईज किया जा रहा है। आज दिनांक 14.09.2020 को भी जिला अभियेाजन कार्यालय शाजापुर को सेनेटाईज किया गया। सेनेटाईजर का कार्यालय में छिडकाव केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के सौजन्‍य से राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष तेजकरण चौहान, प्रदेश उपाध्‍यक्ष सागर गौड़, क्षितिज शर्मा, रवि सांकलिया, अनिस खान, द्वारा किया गया।


 


 


 


Popular posts
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image