दुकान मालिक से मारपीट करने वाले आरोपियों को न्या‍यालय ने जेल भेजा

  • खरगोन


दुकान पर सामान लेने आये बच्चे को सामान देने से मना करने पर दुकान वाले रितेश से मारपीट करने वाले आरोपियों की जेएमएफसी न्यायालय भीकनगांव ने जमानत आवेदन को खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया।


कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी एडीपीओ अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 05 सितम्बर 2020 को फरियादिया श्रीमती शशि के लडके रितेश की दुकान पर एक छोटा बच्चा गिफ्ट का सामान लेने आया जिसे रितेश ने सामान देने से मना कर दिया। सामान न देने की बात को लेकर दिनांक 07 सितम्बनर 2020 को शाम को आरोपी सईद पठान पिता मकसूद व सईद पिता मोहम्मद हुसैन मां-बहन की नंगी-नंगी गालिया देते हूए रितेश की दुकान में घुस गये। दोनों आरोपियों ने रितेश के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की व उसकी दुकान का सामान बाहर फेंक दिया। उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादिया ने पुलिस थाना भीकनगांव पर दर्ज करायी। पुलिस थाना भीकनगांव ने आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यांयालय भीकनगांव में पेश किया जहां आरोपियों सईद पठान पिता मकसूद व सईद पिता मोहम्मंद हुसैन की ओर से अपनी जमानत हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिसका विरोध एडीपीओ गजानंद खन्ना ने किया जिससे सहमत होकर माननीय न्यायालय ने आरोपियों का जमानत आवेदन निरस्त कर उन्हें जेल भेज दिया। 



 


 


 


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image