देवास। नगर निगम के पास एकमात्र प्रेशर टेंकर जो कि शहर और आस पास के गांव में ड्रेनेज सफाई के काम आता है पिछले 4 दिनों से खराब पड़ा है
:बारिश के कारण ज्यादातर ड्रेनेज चेम्बर भरे हुवे है पब्लिक परेशान हो रही है कई लोगो ने नगर निगम से 500 रुपये की रसीद भी कटा रखी है ।जबकि प्राइवेट ड्रेनेज कंपनी के पास ऐसे 10 टेंकर है