गुरु नानक अस्पताल की आकस्मिक जांच की गई  02 डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए  12 घंटे में स्पष्टीकरण देने की चेतावनी 

 


 उज्जैन 23 सेप्टेम्बर ।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा विभिन्न निजी अस्पतालों को कोविड 19 अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है ।


         विगत 21 सेप्टेम्बर को सहायक नोडल अधिकारी डॉ के सी परमार द्वारा गुरु नानक हॉस्पिटल फ्रीगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा पाया कि यंहा पर कार्यरत डॉ मोइन अख्तर एवम डॉ दीपिका पाटीदार बिना सूचना के अनुपस्थित है ।


    निरीक्षण टीप के आधार पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने गुरुनानक अस्पताल के डॉक्टर मोईन खान , डॉ दीपिका पाटीदार को नोटिस जारी कर आगामी 12 घंटे में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ स्पष्टीकरण देने निर्देश दिए गए हैं . साथ ही चेतावनी दी गई है कि ड्यूटी पर उपस्थित नही होने की स्थिति में उनके विरुद्ध आवश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिनता निवारण अधिनियम 1979, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005, तथा एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 की धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.


 170 लोग अस्थाई जेल में निरूद्ध किये गये


 उज्जैन 23 सितम्बर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा आमजन को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं, किन्तु इस निर्देश का पालन न करते हुए लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। उज्जैन शहर में मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये कलेक्टर द्वारा विभिन्न अधिकारियों की टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश अनुसार आज विभिन्न अधिकारियों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 170 उल्लंघनकर्ताओं को पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल में निरूद्ध किया गया तथा उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दी गई ।               


****


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image