उज्जैन आज 26 पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है इनमें पुलिस वाले कांट्रेक्टर हेल्थ इंस्टिट्यूट में काम करने वाले अकाउंटेंट और मैनेजर के अलावा व्यापारी फैक्ट्री में काम करने वाले शामिल है आज पॉजिटिव आने वालों में सदाफल गांव में रहने वाला 11 साल का एक बच्चा भी शामिल है,आज पॉजिटिव आने वालों में कांग्रेश पार्टी की तेजतर्रार महिला नेत्री जोकि अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य भी है और शहर की चर्चित नेत्री भी है पॉजिटिव आई है 40 वर्षीय नेत्री हरि ओम विहार कॉलोनी में रहती है पॉजिटिव आने वालों में 35 वर्षीय और 30 वर्षीय पुलिसकर्मी शामिल है अंजूश्री कॉलोनी में रहने वाली 25 वर्षीय युवती शहर के एक प्रसिद्ध हेल्थ इंस्टीट्यूट में अकाउंटेंट है इसी प्रकार सांदीपनि नगर मैं रहने वाला 32 वर्षीय युवक भी शहर के एक प्रसिद्ध हेल्थ इंस्टिट्यूट में मैनेजर के पद पर कार्यरत है नागदा स्थित ग्रेसीम उद्योग में कार्य करने वाले 2 कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं ।पॉजिटिव आने वालों में रतन एवेन्यू में रहने वाले 60 वर्षीय पुरुष, भैरव नाला पर रहने वाले 56 वर्षीय पुरुष, और नीलगंगा में रहने वाले34 वर्षीय पुरुष व्यापारी है आज दो पोजिटिव मरीजों की मौत भी हेल्थ बुलिटिन में शामिल की गई है इनमें से एक 50 वर्षीय पुरुष 2 दिन पहले अस्पताल लाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई मौत होने के बाद आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई इसके अतिरिक्त 20 सितंबर को माधव नगर अस्पताल में 75 वर्षीय व्यक्ति को भर्ती किया गया था जिसकी आज सुबह मौत हो जाने पर इस मौत को भी कोरोना पॉजिटिव मौत माना गया, बताया जाता है कि शहर के एक वरिष्ठ पत्रकार के पिता है।
कांग्रेस की तेजतर्रार नेत्री और अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य पॉजिटिव, पत्रकार के पिता सहित दो की कोरोना से मौत