उज्जैन ।लगातार कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या ने उज्जैन शहर के नागरिकों को चिंता में डाल दिया है प्रशासन का पूरा ध्यान भी सिर्फ मास्क न पहनने वालों के चालन बनाने तक सीमित है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां पूरे शहर में बेखौफ होकर उड़ाई जा रही है छोटी सी छोटी दुकान में भी 10 से 20 ग्राहक खड़े देखे जा सकते हैं आज पॉजिटिव आने वालों में 12 साल की बच्ची जो कि नर्मदा बिहार में रहती है और 8 साल का बच्चा जो कि लक्ष्मी नगर में रहता है पॉजिटिव आया है इसके अलावा पॉजिटिव आने वालों में हीरा मिल की चाल ,नीरा हवेली ,शिव धाम, स्वास्तिक नगर, सिंधी कॉलोनी, शिवांश एक्सटेंशन, भक्तनगर, महाशक्ति नगर ,महावीर बाग, शांतिनिकेतन ,विराटनगर, रतन एवेन्यू ,योग माया मंदिर ,आरडी गाड़ी कॉलेज, बड़नगर, बहादुरगंज, महिदपुर ,ऋषि नगर, नगरकोट की माता, महानंदा नगर ,विष्णुपुरा और जयसिंह पुरा के लोग शामिल है। रोज की तरह आज फिर 18 पुरुष और सिर्फ 7 फीमेल संक्रमित हुई है पुरुषों की बढ़ती संख्या इस बात का प्रमाण है कि शहर में पुरुष वर्ग कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन न करते हुए लापरवाही कर रहा है जिसका परिणाम यह है कि प्रतिदिन की रिपोर्ट में पुरुषों की संख्या सर्वाधिक रहती है। हाइलाइट्स
हाइलाइट्स आज पॉजिटिव आने वालों में सांसद की बहन जो शिक्षा विभाग में शासकीय सेवक है और भक्त नगर दशहरा मैदान में रहती है पॉजिटिव आई है। शिवांश एक्सटेंशन ,आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के समीप रहने वाले 24 वर्षीय डॉक्टर ,नीरा हवेली में रहने वाले 62 वर्षीय पुरुष जोकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मैनेजर के पद से रिटायर्ड हुए हैं ,आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाली 25 वर्षीय युवती जो आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में ही एक्सरे विभाग में डॉक्टर है, पॉजिटिव आई है,माधवनगर अस्पताल का 24 वर्षीय doctor भी पॉजिटिव आया है। महाशक्ति नगर में रहने वाले पत्रकार की पत्नी और बेटा भी पॉजिटिव आया है। repeat पॉजिटिव आने वालों में रघुवंशम इस्कॉन मंदिर के पास रहने वाली 27 वर्षीय नायब तहसीलदार का नाम शामिल है.