मानवता का मसीहा डॉक्टर मेहता,,,,,,मरीजों को नोचने वालो,, कुछ सीखो डॉक्टर संकेत के जज़्बे से

डा. संकेत जैन मेहता जो सूरत के है के कोविड-19 से प्रभावित होने के कारण उनके फेफड़े 98% तक क्षतिग्रस्त हो गये है । सूरत के BAPS Pramukh Swami Hospital के डाक्टरों ने उन्हें एयर लिफ़्ट कराकर चेन्नई के MGM Hospital रेफ़र किया है जो फेफड़ों के प्रत्यारोपण एव इलाज के लिये जाना जाता है।


डा. संकेत मेहता को जो anaesthetist है लगभग दो महीने पहले कोविड पॉज़िटिव पाये गये थे जो इलाज के लिये सूरत के BAPS अस्पताल के आईसीयू में इलाज करा रहे थे। उनके पड़ोस के बेड पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग भी COVID-19 से पीड़ित थे। डा. संकेत मेहता ने देखा कि वह बुजुर्ग बुरी तरह तड़प रहे हैं और चीख रहे है । डा. संकेत मेहता उनकी हालत देखकर लपक कर उनके पास गये और Ventilator की ट्यूब को उनके गले में लगा दिया। ( intubate the patient for inserting the tube for ventilator support) उस मरीज़ के पास डाक्टरों को पूरी तरह पापीई किट और तैयारियों से आने में समय लगता और तब तक वह मरीज़ मर जाता। 


वह मरीज़ चार पॉच दिन बाद ही मर गया था पर उसके बाद से ही डा. संकेत मेहता की हालत ख़राब होनी शुरू हो गई और जब उनके फेफड़े 98% तक ख़राब हो गये तो उन्हें एयर लिफ़्ट करा कर चेन्नई के उक्त अस्पताल में भेजा गया जहॉ उनका विशेषज्ञों द्वारा इलाज किया जा रहा है। डा. संकेत मेहता की स्थिति बहुत ज़्यादा नाज़ुक है और उनके बचने की आशा बहुत ही क्षीण है। डा. संकेत की आयु मात्र 37 वर्ष है और परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्र है जिसकी आयु सात वर्ष है ।


डा संकेत मेहता मानवता व करूणा की जीती जागती मिसाल है जिन्होंने एक मरीज़ की ज़िंदगी बचाने के लिये अपनी ही ज़िंदगी दॉव पर लगा दी । मानवता व करूणा की इस मूर्ति को नमन करते हुऐ हम यही प्रार्थना करते हैं कि डा. संकेत मेहता शीघ्र स्वस्थ होकर अपने परिवार के पास लौट आये। 


 


(डा. संकेत जैन मेहता के बारे में यह समाचार कल के इंडियन एक्सप्रेस में छपा है )