- इंदौर
जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्यायालय श्रीमती विनिता गुप्ता न्य मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी इंदौर के समक्ष थाना राज्य सायबर सेल जोन इंदौर के अप.क्र.128/2020 धारा 66ई, 67, 67ए, 84बी, 85 आईटी एक्ट तथा धारा 90, 354सी, 120बी, 34 भादवि व धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में जेल में निरूद्ध आरोपी ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर पिता कमलसिंह के द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया और जमानत पर छोडे जाने का निवेदन किया गया। अभियोजन की ओर से एडीपीओ श्रीमती ज्योति गुप्ता द्वारा जमानत आवेदन का लिखित विरोध करते हुए तर्क रखे गए कि यदि आरोपी को छोडा गया तो वह पुन: अपराध करेगा। फरियादीया को डरायेगा, धमकायेगा तथा आरोपी के फरार होने की संभावना है तथा आरोपी पुन: ऐसे अपराध की पुनरावृत्ति करेगा अत: आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त किया जाना चाहिए। न्यायालय द्वारा तर्को से सहमत होते हुए आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। पूर्व में उक्त अपराध में आरोपी मिलिंद की जमानत निरस्त की जा चुकी है।
अभियोजन की कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 25.07.2020 को फरियादीया ने राज्य सायबर सेल झोन इंदौर पर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि मैं एक अकादमी में पिछले 2.5 सालो से जॉब तथा डांस कोरियाग्राफ का काम करती थी इस दौरान मेरी मुलाकात मिलिंद डाबर नाम के व्यक्ति से हुई जिसने मुझे एक शॉर्ट वीडियो बनाने का ऑफर देते हुए कहां कि वीडियो में तुम्हे कामवाली बाई का रोल करना है जिसके लिए मैं तैयार हो गई। दिनांक 26.12.2019 को मिलिंद डाबर मुझे ऑटो से पलासिया से गांधी नगर तक लेकर गया। गांधीनगर चौराहे पर हमे अंकित चावडा मिला जो कैमरा ऑपरेटर का काम करता है जो गोवर्धन की कार से हमे लेने आया था। मिलिंद डाबर और अंकित चावडा मुझे गोवर्धन की कार से अजय गोयल के शिमला फार्म हाउस गांधीनगर लेकर गए। मैं वहां गई तो मेरे और मिलिंद के अलावा वहां 5-6 लोग पहले से उपस्थित थे जिसमें मेन डायरेक्टर ब्रजेंद्र सिंह गुर्जर तथा मुख्य कैमरा मेन राजेश था, मैं वहां पहुंची तो सभी लोग शराब पी रहे थे और उन लोगों ने मुझे भी शराब पिलाई और कहां कि आज बहुत देर हो गई है इसलिए कल शूट होगा और मुझसे यह भी कहां कि जो शूट करेगे उसकी एक क्लिप एकता कपूर के चेनल अल्ट बालाजी पर भेजेंगे। उन्होने मेरी बात किसी लडकी से करवाई जो खुद को एकता कपूर की पीए बता रही थी उसके बाद मैने उनसे कहां कि आज शूट नही है मुझे घर ड्राप कर दो तो मिलिंद ने कहां कि हम पार्टी करने वाले है तुम चाहो तो रूक जाओ। मैं वहां रूक गई फिर कुछ देर बाद ब्रजेंद्र बोला कि आज ही शूट कर लेते है कल शूट खत्म करके चले जाएंगे। मैं शूट करने के लिए तैयार हो गई। शूट के लिए उन्होने मुझे कपडे दिए तो मै पहन कर तैयार हो गई। बाद में उन्होने मुझसे कहां कि एक बोल्ड सीन भी करना है जिसका क्लिप हमारे पास ही होगा जो कि हम एडिट करके किसी बड़े प्रोडक्शन में दिखाएगे, उसके बाद आपको मूवी व सिरियल के लिए सिलेक्ट किया जाएगा। मैं शूट के लिए तैयार हो गई। शूट पूरा होने के बाद मैंने उनसे कहां कि मेरी मर्जी के बिना वीडियो कही जाना नही चाहिए तो उन्होने कहां कि हम इसके लिए एग्रीमेंट करेगे आपका वीडियो बिना सहमति के कही नही जाएंगा। उन लोगो ने मुझे शूट के लिए 5000 रूपये देने के लिए कहां था कि पैसे हम तुम्हारे खाते मे जमा कर देगें। उसके बाद न ही उन्होने मुझे पैसे दिए और न ही मुझसे कॉल पर बात की और मुझे ब्लॉक कर दिया। दिनांक 23.03.2020 को मुझे एक लडकी ने मैसेज में कमेंट करते हुए सांता बाई कहां फिर मेरे एक परिचित कहां मुझे फोन पर एक लिंक भेजी और कहां कि वीडियो में तुम हो। मैने लिंक खोलकर देखा जिसे देखकर में शॉक्ड रह गई। लिंक में वही वीडियो था जो ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर, राजेश, मिलिंद डाबर, अंकित चावडा ने मेरा वीडियो बिना मेरी सहमति के कई पोर्न साईटस पर अपलोड कर दिया। मैने उसी समय ब्रजेन्द्र सिंह व मिलिंद को कॉल कर वीडियो के बारे में पूछा तो उन्होने कहां कि हमे नही पता वीडियो किसने डाले है। तुम एक एग्रीमेंट साइन कर दो हम वीडियो हटवा देंगे। मैंने कई बार ब्रजेन्द्र और मिलिंद को वीडियो हटाने का कहां पर उन्होने वीडियो हटाने से मना कर दिया। उक्त आवेदन पर जांच पश्चात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।