पति की हत्‍या करने वाली महिला आरोपी को न्‍यायालय ने भेजा जेल,,,,,,

 


अपर सत्र न्‍यायालय ने भी किया गोवंश परिवहन करने वाले का जमानत आवेदन निरस्‍त


शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्‍यायालय प्रथम अपर सत्र न्‍यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी मोहित पिता कैलाश मालवीय उम्र 19 वर्ष निवासी अलिसर खेडा थाना सलसलाई का आज दिनांक 11/09/2020 को जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अति.डी.पी.ओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया ।


श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 04/09/2020 को शुजालपुर सिटी थाना प्रभारी टी.आर. पटेल द्वारा मुखबिर सुचना पर राहगीर पंचान को तलब कर ,फोर्स् को हमराह लेकर पचोर रोड उगली जोड शुजालपुर पहुंचे । वहां पर एक लोडिंग पिकअप पचोर तरफ से आई, उसमे एक ड्रायवर और एक लडका बैठा था। पिकअप को चेक करते हुए दोनो लडके पिकअप से उतरकर जंगल में भागने लगे । तभी एक लडके को फोर्स की मदद से पकडा तथा पिकअप का ड्रायवर भाग गया। पिकअप के अंदर गाय के केडे 9 नग क्रुरतापूर्वक ठुस ठुसकर भरे गये थे । उक्‍त लडके ने अपना नाम मोहित होना बताया तथा भागने वाला चालक का नाम इरसाद खॉ निवासी पटेल वाडी सारंगपुर का होना बताया। आरोपी मोहित ने पुलिस को बताया की उक्‍त कैडे आवारा है जिन्‍हे ब्‍यावरा के आगे जंगल मे से पकडकर वध करने के लिए धुलिया ले जा रहे थे। मौके पर एएसआई आर.सी. धनगर द्वारा आरोपी मोहित से गाय के कैडे और पिकअप वाहन जप्‍त कर जप्‍ती पंचनामा बनाया तथा आरेापी को गिरफतार कर थाने लाये। थाने पर अपराध कायम किया गया। आज दिनांक 11/09/2020 को सत्र न्‍यायालय द्वारा भी आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया


पति की हत्‍या करने वाली महिला आरोपी को न्‍यायालय ने भेजा जेल


शाजापुर। न्‍यायालय श्रीमती शर्मिला बिलवार जेएमएफसी शाजापुर द्वारा आरोपी मुन्‍नी बाई पति अनोखीलाल सोनी निवासी ग्राम फावका थाना मोहन बडोदिया शाजापुर को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया। 


शैलेन्‍द्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, पुलिस मोहन बडोदिया को जांच में मृतक अनोखीलाल के लडके महेन्‍द्र उर्फ पप्‍पु ने बताया की दिनांक 08.09.2020 को रात करीब 11 बजे अवैध संबंधों की बात को लेकर उसके पिता अनोखीलाल व उसकी मां मुन्‍नी बाई के बीच आपस में विवाद हुआ। मृतक अनोखीलाल के विरोध करने पर आरोपी मुन्‍नी बाई ने इमाम दस्‍ते के लोहे की मुसली से अनोखीलाल के सिर में मारा जिससे अनोखीलाल की मृत्‍यू हो गई। विवेचना के दौरान आरोपिया मुन्‍नी बाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्‍यायालय में पेश किया। जहां से उसका जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया।


Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image