पत्रकार,डॉक्टर ,हेल्थ वर्कर, शासकीय सेवक और प्रतिष्ठित दवा व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, पुनः पॉजिटिव आने वालों में तीन शासकीय सेवक और भाजपा का युवा नेता शामिल

उज्जैन। आज फिर 688 जांच रिपोर्ट में 26 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें 06 शासकीय कर्मचारी से लेकर पत्रकार और व्यापारी शामिल है ।आज के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक श्री पार्श्वनाथ परिसर इंदौर गेट पर रहने वाले प्रतिष्ठित जैन परिवार और मध्य प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के रिश्तेदार की 40 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है ,महाशक्ति नगर में रहने वाले 54 वर्षीय पत्रकार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं इसके अलावा बड़ी संख्या में शासकीय कर्मचारी और अधिकारी पॉजिटिव आए हैं। इनमें विष्णुपुरा में रहने वाली 35 वर्षीय महिला, बक्शी बाजार में रहने वाला 36 वर्षीय पुरुष, डी मार्ट के पीछे रहने वाला 25 वर्षीय युवक, कंचनपुरा की 23 वर्षीय युवती ,कमला नेहरू मार्ग पर रहने वाली 40 वर्षीय आशा कार्यकर्ता और जीवाजी गंज अस्पताल के 51 वर्षीय डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, यह सभी शासकीय सेवक है। आज पॉजिटिव आने वालों में सिर्फ 5 एसिंप्टोमेटिक है ,जबकि 21 सिंप्टोमेटिक है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता और छात्र राजनीति में सक्रिय रहने वाले भक्तनगर निवासी युवा नेता की रिपोर्ट पुनः पॉजिटिव आई है, पुनः पॉजिटिव आने वालों में तीन शासकीय सेवक भी शामिल है , जिनमें से दो इस्कॉन मंदिर के पास रघुवंशम में रहते हैं।दवा व्यवसाय करने वालों के लिए आज का दिन सुकून भरा नहीं रहा, क्योंकि पार्श्वनाथ परिसर में रहने वाली महिला के परिवार और महेश नगर में पॉजिटिव आए 70 वर्षीय पुरुष का परिवार मेडिकल व्यवसाय से जुड़ा है, और दोनों ही शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी है, महेश नगर में पॉजिटिव आने वाला 70 वर्षीय पुरुष, उज्जैन केमिस्ट एसोसिएशन में पदाधिकारी है इसका सुपुत्र भी कल पॉजिटिव आया था, जिसकी दवाई बनाने की फैक्ट्री है।


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image