सावधान,,,,यह संकेत अच्छे नहीं है,,,ICU का टोटा

उज्जैन। शहर मैं अब कोरोना के बढ़ते मरीज भयावह स्थिति में पहुंच गए हैं, लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से शहर के कोविड-19 चिन्हित अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों के ऑक्सीजन बेड भी फूल हो गए हैं ,अधिकांश अस्पतालों में आईसीयू बेड उपलब्ध नहीं है उज्जैन के इंदौर रोड स्थित सीएचएल अस्पताल में वेटिंग चल रही है दैनिक मालव क्रांति द्वारा बातचीत करने पर बताया गया कि फिलहाल अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के लिए कोई स्थान उपलब्ध नहीं है ,यदि किसी मरीज को सेवाएं लेनी हो तो उसे अपना नाम पता लिखवाना होगा और एक-दो दिन में वेटिंग क्लियर होने पर उसे सूचित किया जाएगा, लगभग यही हाल इंदौर के अस्पतालों का भी है उज्जैन के एक बैंक अधिकारी अपनी मां को लेकर इंदौर के अनेक अस्पतालों में पहुंचे जहां उन्हें कोई बेड खाली नहीं मिला, तमाम प्रयासों के बावजूद अपनी मां को इंदौर में भर्ती नहीं करवा पाए बाद में देवास के अमलतास अस्पताल में बेड उपलब्ध हो पाया। अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में अस्पतालों के बाहर बेड पर मरीज आराम करते नजर आएंगे।


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image