शहरी क्षेत्रो मे सिटी बस का संचालन निगम द्वारा प्रारंभ किया

देवास/ शासन निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा संचालित देवास शहर मे सिटी बस प्रारंभ की गई है। जिसमे डी-1 रूट मे नये बायपास भोपाल चौराहा से बालगढ होते हुये क्षिप्रा तक तथा डी-2 रूट मे भोपाल चौराहा से शहर मे एबीरोड होते हुये रसुलपुर बायपास तक एवं डी-3 रूट मे ग्राम बिलावली शिव मंदिर से पुलिस लाईन, रेलवे स्टेशन होते हुये उज्जैन रोड अमलतास हास्पिटल तक , डी-4 रूट मे एमजी बस स्टेण्ड से एमआर बीमा हास्पिटल रोड होते हुये मेंढकी तिराहा तक यात्रा की जाने की सुविधा दी जा रही है। जिसमे नगर निगम द्वारा डी-1 रूट पर संचालित बस मे 2 अक्टुबर 2020 तक निःशुल्क यात्रा की सुविधा रखी गई है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने इस संबंध मे बताया कि निगम को शासन से प्राप्त सिटी बसो के संचालन का दायित्व सौंपा गया है। जिसके अन्तर्गत शहर मे यात्रियो को सुविधाजनक यात्रा की जाने हेतु शहर के विभिन्न क्षेत्रो मे सिटी बस का संचालन किया जा रहा है।


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image