शराब के लिए रूपये मांगकर रंगदारी करने वाले अभियुक्त का जमानत आवेदन निरस्त

  • उज्जैन


 न्यायालय श्रीमान हेमंत मेहरा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा अभियुक्त आनंद उर्फ रोहित पिता राजेश पासी, निवासी-मोलाना कुंआ के सामने शान्ति नगर, उज्जैन का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।


मीडिया सेल प्रभारी श्री मुकेश कुमार कुन्हारे ने अभियोजन घटना अनुसार बताया कि फरियादी मंगेश उर्फ राधे पिता पूरन मराठा निवासी बंगाली कॉलोनी उज्जैन ने दिनांक 28.08.2020 को थाना नीलगंगा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं बंगाली कॉलोनी उज्जैन में रहता हूॅ। बेलदारी का कार्य करता हूं। घटना दिनांक 27.08.2020 को रात के 11ः00 बजे की बात है कि फरियादी नानाखेडा से अपने घर की तरफ जा रहा था कि एकता नगर हैंडपंप के पास आनंद उर्फ रोहित पिता राजेश पासी निवासी मौलाना कुंआ के सामने शांतिनगर उज्जैन व दीपक पिता नंदकिशोर निवासी हैंडपंप के पास एकता नगर उज्जैन मिले दोनों ने मुझे मां-बहन की नंगी-नंगी गालियां देने लगे और बोले कि हमें शराब पीने के लिये 1000/- रूपये देें। फरियादी ने रूपये देने से मना किया तो दीपक ने फरियादी को पकडा और आनंद ने अपनी जेब से चाकू निकालकर मारा, जिससे फरियादी की बायीं जांघ पर चोट लगी तथा खून निकलने लगा। मौके पर उपस्थित लोगों ने बीच-बचाव किया। अभियुक्तगण जाते-जाते बोले कि थाने में रिपोर्ट की तो जाने से खत्म कर देंगे। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना नीलगंगा के द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्ध धारा 327.323.294.506.34 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। 


अभियुक्त आनंद द्वारा न्यायालय में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया था। अभियोजन अधिकारी श्री उमेश सिंह तोमर द्वारा निवेदन किया गया कि अभियुक्त द्वारा गंभीर अपराध कारित किया है। माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर अभियुक्तगण का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।  


 प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री उमेश सिंह तोमर, सहायक जिला लोेक अभियोजन अधिकारी, जिला उज्जैन द्वारा की गई। 


 


              


Popular posts
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image