उज्जैन आज शाम के समय उज्जैन के तराना तहसील के ग्राम पाट के पास छोटी काली सिंध नदी पर बन रहे ब्रिज पर स्लैब डालते समय एक हिस्सा अचानक ढह जाने और स्लैब गिरने के साथ ही काम कर रहे 5 मजदूर भी नीचे आ गिरे, घायलों को उपचार हेतु उज्जैन के सीएचएल पहुंचाया है, भ्रष्टाचार का पुल गिरते ही हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी लगते ही तराना के विधायक महेश परमार मौके पर पहुंचे तथा ब्रिज की गुणवत्ता पर सवाल उठाए तथा धरने पर बैठ गए, घटना को लेकर भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा एवं भाजपा नेता व अधिकारियों की मिलीभगत का परिणाम बताया, धरने पर बैठे लोगों की मांग थी कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जाए तथा मामले में ठेकेदार की लापरवाही भी सामने आई है! सूचना मिलते ही उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह भी मौके पर पहुंचे, वही सेतु निगम के कार्यपालन यंत्री एसके अग्रवाल का कहना है कि पुल की ऊपरी सतह पर कंक्रीट का काम चल रहा था ,ब्रिज का हिस्सा आखिर कैसे ढह गया, इसकी जांच की जा रही है!
निर्माणाधीन ब्रिज अपडेट.…
कलेक्टर ने इंजीनियर को किया निलंबित, ठेकेदार पर FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए
कलेक्टर आशीष सिंह ने ठेकेदार पर धारा 387 में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये !
वही इंजीनियर रघुनाथ सूर्यवंशी को निलम्बित करने के निर्देश भी जारी किये ।
मामला तराना तहसील के ग्राम पाट के समीप छोटी कालीसिंध नदी पर बन रहे निर्माणाधीन ब्रिज के एक हिस्से के ढहने का ! मामले में 5 मजदूर घायल हुए थे तथा एक के दबे होने की सूचना है, मलबा हटाने का कार्य जारी!