उज्जैन। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 538 जांच में आज 20 पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है इनमें पंडित, पुलिसकर्मी, कांट्रेक्टर, पीएसी कर्मी ,मेडिकल फील्ड वर्कर, और बुटीक चलाने वाली महिला शामिल है। हनुमान आश्रम गंगेडी का 80 वर्षीय पुरुष मंदिर में पंडित है, बडनगर पुलिस थाना के 43 वर्षीय और 27 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव आए हैं, इसके अलावा पूजा परिसर में रहने वाले 45 वर्षीय पुरुष और महाकाल वाणिज्य केंद्र में रहने वाले 42 वर्षीय पुरुष गवर्नमेंट कांट्रेक्टर है. बागपुरा सांवेर रोड पर रहने वाला 50 वर्षीय पुरुष पीएचई कर्मचारी है .बख्तावर मार्ग फ्रीगंज में रहने वाला 35 वर्षीय युवक मेडिकल फील्ड वर्कर है. मक्सी रोड पर विद्युत मंडल कार्यालय के समीप बुटीक चलाने वाली 47 वर्षीय महिला भी चपेट में आई है।
BREAKING,,,,,,,,वृद्ध पुजारी ,बडनगर थाना के 2 पुलिसकर्मी ,दो गवर्नमेंट कांट्रेक्टर ,पीएचईकर्मचारी ,मेडिकल फील्ड वर्कर, और बुटीक चलाने वाली महिला पॉजिटिव