इंदौर। अभी तक लेखकों को उनकी रचनाओं के लिए पुरस्कार और सम्मान मिलता रहा है लेकिन अब अच्छे पाठकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इसकी शुरूआत इंदौर संभाग पुस्तकालय संघ कर रहा है। संघ के डॉ. जीडी अग्रवाल ने बताया साहित्य जगत में भाषा के प्रति लगाव, लेखन एवं पठन-पाठन में नियमित रूचि बनाने के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है। हर साल यह पुरस्कार पुस्तकालय विज्ञान के जनक पद्मश्री डॉ. एसआर रंगनाथन की पुण्यतिथि के अवसर पर दिया जाएगा। ‘सदाशिव कौतुक भाषा उन्नयन सम्मान’ के नाम से स्थापित किए गए इस पुरस्कार के तहत 5001 रुपए, शॉल एवं श्रीफल से दिया जाएगा। प्रथम वर्ष यह सम्मान लेखक, दूसरे वर्ष पाठक एवं तीसरे वर्ष एक लाइब्रेरियन को क्रमानुसार दिया जाएगा। अग्रवाल ने बताया कि चू्ंकि अच्छे लेखन के लिए लेखक का सम्मान तो होता ही है लेकिन पाठक के बिना लेखन अधूरा है। लेखक और पाठक के बीच सामंजस्य बनाने का काम लाइब्रेरियन करता है इसलिए समिति ने उसे भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है। पहले साल (वर्ष 2020) के विजेता का नाम और का सम्मान समारोह की तारीख, स्थान की घोषणा जल्द की जाएगी।
देश के जाने-माने लेखक श्री सदाशिव कोतुक के नाम से सदाशिव कोतुक भाषा उन्नयन सम्मान, के नाम से स्थापित पुरस्कार। सन २०२० से प्रतिवर्ष निरन्तर,, इन्दौर संभाग पुस्तकालय संघ के तत्वावधान में।