आई.आई.टी.जे.ई.ई. में आदित्य गुप्ता ने 4044 रेंक प्राप्त की
इंदौर जिले में पदस्थ श्रीमती ज्योति गुप्ता सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी एवं बी.एम. गुप्ता सहायक यंत्री के सुपुत्र आदित्य ने अपने पहले ही प्रयास में आई.आई.टी.जे.ई.ई. में 4044 रेंक प्राप्त कर अपने माता-पिता का सिर गर्व से गौरान्वित किया । आदित्य गुप्ता द्वारा बताया गया कि यह उनका प्रथम प्रयास था एवं कोरोना काल के समय मैने घर में रहकर सतत् एवं लगातार पढाई करते हुए पहले ही प्रयास मे उक्त रैंक प्राप्त की। उक्त रैंक प्राप्त करने में सर्वप्रथम श्रेय मेरे माता-पिता एवं गुरूजन को जाता है जिनके आर्शीवाद से ही यह संभव हो पाया। आदित्य की सफलता पर उनके माता-पिता एवं अभियोजन परिवार इंदौर ने सफलता की बधाईयां दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।