शाकाहार दिवस पर विनती हमारी,मानव बने शाकाहारी- सन्त उमाकान्त जी महाराज

 


देश-विदेश में शाकाहार,सदाचार और जीव दया की शिक्षा देने वाले उज्जैन के पूज्य सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 1 अक्टूबर को विश्व शाकाहार दिवस पर अपने बाबा जयगुरुदेव आश्रम से देश-दुनियां के जनमानस से मांसाहार का त्याग कर शाकाहारी जीवन जीने की प्रार्थना करते हुए, शाकाहारी लोगों से आह्वान किया कि आप लोग ना केवल लोगों को समझाओ बल्कि गर्व के साथ कहो कि हम शाकाहारी है, स्वयं को शाकाहारी बताने में संकोच ना करें। साथ ही साथ लोगों को शाकाहारी के गुण भी बताये तो अभी बहुत से लोग आपको देख कर आपकी बात सुनकर ही बदल जाएंगे शाकाहारी हो जाएंगे।


बन्द नही हुआ मांसाहार तो लग जायेगा जानलेवा बीमारियों का अंबार


बाबा उमाकान्त जी महाराज ने देश,विदेश के समस्त शाकाहारी जनमानस से अपील किया कि आज के दिन आप लोग ये संकल्प बनाओ कि हम शाकाहार का प्रचार करेंगे लोगों को शाकाहारी बनाएंगे।


बाबा उमाकान्त जी ने ये भी बताया कि अगर लोगों ने जीव हत्या बन्द कर शाकाहार का रास्ता नही अपनाया तो आगे मांसाहार के कारण ऐसे-ऐसे भयानक रोग और बीमारियां आयेगी जो कंट्रोल के बाहर हो जायेगी जिस कारण लोग तबाह हो जायंेगे और एक मिनट में वो खुदा और भगवान याद आ जायेगा जिसे लोग भूल गए है। इसलिए आज के इस विश्व शाकाहार दिवस पर हाथ जोड़कर विनय हमारी हो जाओ सब शाकाहारी।


 


 


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image