एक्ट्रेस पूनम पांडे को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है कि पूनम पांडे के खिलाफ गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला विंग ने एफआईआर दर्ज कराई थी, पूनम पर गोवा के चापोली डैम पर अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही कैनाकोना पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसने पूनम पांडे का वीडियो शूट किया था।
साउथ गोवा के एसपी पंकज कुमार सिंह ने एएनआई से कहा कि जल संसाधन विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर द्वारा की गई शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 294 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है और कार्यवाही के दौरान आगे और भी धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। अर्धनग्न होकर पूनम पांडे जिस तरह वीडियो सूट करवा रही थी उसे लेकर गोवा की महिलाओं के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचने को लेकर भी अज्ञात शिकायतें हुई थी इस मामले में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्यवाही हुई है बताया जाता है कि पूनम पांडे को कुछ देर बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।