लायन्स क्लब उज्जैन रायल के द्वारा दीपावली पर्व पर जरूरत मन्द उज्जैन शहर के दौ सौ से अधिक बच्चों को उनकी पसंद के कपड़े रिलायंस टेरेनड एवं विशाल मेगा मार्ट से दिलवाए गये

 





लायन्स क्लब उज्जैन रायल के द्वारा दीपावली पर्व पर जरूरत मन्द उज्जैन शहर के दौ सौ से अधिक बच्चों को उनकी पसंद के कपड़े रिलायंस टेरेनड एवं विशाल मेगा मार्ट से दिलवाए गये तथा केसवानी शू उज्जैन से जूते दिलवाए गये तथा सभी बच्चों को मिठाई एवं पटाखे वितरित किए गए। उन बच्चों में उज्जैन शहर के जूना सोमवारिया, ग्राम डेढिया मेड़िया, शककरवासा, नगर में दिये, फुगगे एवं सब्जी बेचने वाले बच्चे शामिल रहे थे