पॉप्युलर कमीडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने गांजे के सेवन को स्वीकार किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने भारती और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है दोनों से पूछताछ चल रही है।
बॉलिवुड में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है। अब तक कई सिलेब्स एनसीबी के शिकंजे में आ चुके हैं। एनसीबी की टीम ने शनिवार सुबह पॉप्युलर कमीडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर पर छापा मारा था। एनसीबी ने भारती सिंह और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया है।
एनसीबी ने भारती सिंह के प्रॉडक्शन हाउस पर भी छापा मारा। दोनों जगह से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया। भारती और हर्ष ने ने गांजे के सेवन को स्वीकार किया है। भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है और हर्ष से पूछताछ चल रही है पॉप्युलर कमीडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने गांजे के सेवन को स्वीकार किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया है और हर्ष से पूछताछ चल रही है
आज सफलता के शिखर पर पहुंच चुकीं इंडस्ट्री की चोटी की कॉमेडियन भारती सिंह का बचपन कभी गरीबी में कटा था. भारती जब महज 2 साल की थीं तभी उनके पिता का निधन हो गया था.
कभी दो वक्त की रोटी नसीब होना थी मुश्किल, अब करोड़ों की मालकिन हैं Bharti Singh
कॉमेडियन भारती सिंह सुर्ख़ियों में हैं. आज सफलता के शिखर पर पहुंच चुकीं इंडस्ट्री की चोटी की कॉमेडियन भारती सिंह का बचपन कभी गरीबी में कटा था. भारती जब महज 2 साल की थीं तभी उनके पिता का निधन हो गया था.
अपने बचपन के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान भारती ने कहा था कि, “मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं, हम चार भाई बहन हैं. मेरी मां की शादी महज 17 साल की उम्र में हो गई थी और आप यकीन नहीं करेंगे कि महज 23 साल की उम्र तक उनके तीन बच्चे हो चुके थे”.
भारती का बचपन बेहद संघर्षों भरा था जिसे याद कर भारती ने एक बार कहा था कि, ‘मेरे बड़े भाई और बहन का ज़्यादातर समय हमारे लिए खाना और छत जुटाने में बीतता था, कभी कभी तो हमें भरपेट खाना भी नहीं मिल पाता था”.
बहरहाल, वो कहते हैं ना कि वक़्त बदलते ही सबकुछ बदल जाता है सही कहते हैं. साल 2008 में आए 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के चौथे सीजन ने भारती की किस्मत पलटकर रख दी थी. इस शो में भारती ने एक कैरेक्टर प्ले किया था जिसका नाम 'लल्ली' था. यह करैक्टर दर्शकों को खूब पसंद आया और यहीं से भारती की कॉमेडी का डंका बजने लगा.
भी भूखे पेट सोने वाली भारती आज सालाना 10.93 करोड़ रुपये कमाती हैं. साल 2019 की फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में भारती का नाम 82वें स्थान पर था. मौजूदा समय में आप भारती को 'इंडियाज बेस्ट डांसर' और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे शो में धमाल मचाते हुए देख सकते हैं.