उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन का उचित मार्ग निर्धारण ना होने से हादसे की आशंका बनी हुई है मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य के कारण पूर्व में स्थापित पुलिस चौकी और उसके समीप खुदाई का कार्य चल रहा था जिसे प्राचीन मंदिर मिलने के कारण रोक दिया गया है जहां यह कार्य चल रहा था उसके पास स्थित सड़क पर बैरिकेडिंग कर आम श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया था लेकिन मंदिर में आज भीड़ बढ़ने के साथ ही उक्त मार्ग श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए खोल दिया गया है जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है प्रशासनिक अधिकारियों को उक्त मार्ग पर स्टॉपर लगा कर श्रद्धालुओं का आवागमन रोकना चाहिए।
महाकालेश्वर में खुदाई चल रही मार्ग पर आवागमन चालू करने से हादसे की आशंका