01 लाख का गुप्तदान प्राप्त


रु 01 लाख का गुप्तदान प्राप्त

"""""""""""

श्री महाकालेश्वर मंदिर में जावरा से पधारे श्रद्धालु  मन्दिर अधिकारी श्री जूनवाल से मिले व रु एक लाख के दान की इक्छा बताई व विनम्रता पूर्वक कहा कि सब ईश्वर की कृपा है हम अपना नाम नही चाहते हैं जिसपर श्री जूनवाल ने उन्हें भेंट पेटी से राशि दान  किये जाने का कह दान करवाया.


BSNL के सेवानिवृत.

अधिकारी श्री दिनेश पांडेय. 

सेवा हेतु सदैव तत्पर

*****************

BSNL के सेवनिवृत्त इंजीनियर श्री दिनेश पाण्डेय सेवा हेतु आज भी तत्पर रहते हैं. मंदिर में खुदाई कार्य के चलते फोन लाइन बाधित होने से कंट्रोल रूम के साथ ही अन्य फोन बंद हो गए थे जिस पर अधिकारी आर के तिवारी ने संपर्क कर शीघ्र सेवा बहाल करने का निवेदन किया। श्री पांडे ने तुरन्त कर्मचारियों की टीम बुलाकर न सिर्फ तुरंत सभी लाईने प्रारम्भ करवा दी बल्कि अपने मित्र उज्जैन निवासी श्री विनय बड़े से मंदिर में रु 5100 = का दान भी करवाया.

शंख द्वार पर बढ़ाई गयीं सुविधा: अब चलेगी दो कतार एक साथ.

^^^^^^^^^

दर्शनार्थी गण की अधिक संख्या को देखते हुए मंदिर अधिकारी आर के तिवारी व श्री जूनवाल ने दोपहर बाद शंखद्वार पर मोर्चा संभाला। बेर्रीकेडिंग व्यवस्थित कर दो लाइने त्वरित चलाकर, अनुपयोगी  बन रहै अन्य कॉउंटर को हटाकर, व्यवस्था बदली जिससे श्रद्धालु प्रसन हुए व भीड़ नही होने पाई.



Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image