10 दिन बाद उज्जैन जिले में कोरोना ने एक बार फिर डराया


 


उज्जैन 10 दिन बाद उज्जैन जिले में कोरोना ने एक बार फिर डराया है पिछले 10 दिनों का रिकॉर्ड देखें तो आज पॉजिटिव आने वालों की संख्या सर्वाधिक है 12 जनवरी को 402 जांच में 19 आदित्य पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी जबकि इसके 1 दिन बाद 450 जांच में सिर्फ चार पॉजिटिव आए थे तब से लगाकर 20 जनवरी तक पॉजिटिव आने वालों की संख्या में लगातार गिरावट के बाद यह समझा जा रहा था कि कोरोना उज्जैन से विदा हो गया है। लेकिन आज फिर 20 पॉजिटिव आने के बाद यह तय है कि कोरोना धीरे धीरे जिले में फिर सक्रिय हो रहा है। 14 जनवरी को 328 जांच में 9,,,, 15 जनवरी को 281 में 10 ,,,,,16 जनवरी को 397 में 3,,,,,, 17 जनवरी को 353 में 6,,,,,,,, 18 जनवरी को 145 में 5,,,,,,,, 19 जनवरी को 461 में 9 और 20 जनवरी को 377 जांच में सिर्फ चार पांच पॉजिटिव आए थे।