उज्जैन ।प्रकृति ने अपना न्याय करते हुए लगभग 18 मौतों के जिम्मेदार बहुचर्चित झिंझर कांड के आरोपी आरक्षक सुदेश खेडे को 18 मौतों के साथ न्याय करते हुए यमलोक में पहुंचा दिया। बहुचर्चित झिंझर कांड में आरोपी आरक्षक खोड़े की केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
उज्जैन में बहुचर्चित शराब कांड के मामले में आरक्षक स्वदेश खोड़े केंद्रीय जेल ब खंड 15 नंबर बेरंग भेरूगढ़ में बंद था रात 2:40 के करीब उसको दिल का दौरा पड़ा सूचना मिलते ही केंद्रीय जेल सुप्रिडेंट श्रीमती अलका सोनकर मौके पर पहुंच कर तुरंत प्राथमिक उपचार प्रारंभ कर हेतु जिला चिकित्सालय उज्जैन रेफर कर दिया , गया लेकिन हार्ट अटैक के चलते,सुदेश को डॉ .बचा नहीं पाए और उसकी मौत हो गई।