ओंकार केमिकल की जांच की गई
8700 लीटर मेथेनॉल , 10 हजार लीटर एसिटोन और 1 हजार लीटर क्लोरोफॉर्म जप्त
उज्जैन । देवास रोड नागझिरी स्थित ओंकार केमिकल पर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, ड्रग इंस्पेक्टर कुशवाह और फ़ूड सेफ्टी इंस्पेक्टर श्री बसन्त शर्मा और श्री देवलिया द्वारा संयुक्त जांच की गई।
ओमकार केमिकल दवाइयों का रॉ मटेरियल बनाने वाली संस्था है किन्तु यहाँ का परिसर अत्यंत दूषित और आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया । फेक्ट्री के बॉयलर और टैंक से दवाइयों का रिसाव होता पाया गया। किसी भी कर्मचारियों के पास सुरक्षा किट इत्यादि नही पाई गई है। जांच के दौरान 8700 लीटर मेथेनॉल
पाया गया जिसकी एम.पी. पॉयजन रूल्स के तहत कोई अनुज्ञप्ति मोके पर फेक्ट्री मालिक द्वारा प्रस्तुत नही की गई। ज्ञातव्य हो कि मेथेनॉल का उपयोग विगत दिनों जहरीली शराब बनाने में होना पाया गया है। इसी तरह 10000 लीटर एसीटोन और 1000 लीटर क्लोरोफार्म भी पाया गया जिसके लिए एम.पी. पॉयजन रूल्स के तहत अनुज्ञप्ति आवश्यक हैं। बगैर अनुज्ञप्ति भण्डार होने से मोके पर भण्डारित मेथेनॉल, क्लोरोफार्म और एसीटोन जप्त किया गया। फेक्ट्री मालिक को सुसंगत दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये गए।विस्तृत जांच जारी ।