पतंगों से सजा राजा का दरबार


नंदीहॉल व गर्भगृह में संक्रांति पर्व पर आकर्षक पुष्प सज्जा व पतंगों से सजा राजा का दरबार

=================


श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज पुजारी यश प्रदीप गुरुजी के यजमान द्वारा आकर्षक पुष्प सज्जा व तोरण लगाए गए.पुजारी जी ने बताया कि सज्जा कार्य उज्जैन के कलाकारों द्वारा किया गया है. पुष्प विन्यास से एक आकर्षक पतंग भी बनाई गई है.

*********************

सुरक्षा गार्ड नीता ने जमा की सोने की अँगूठी

^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

संध्या 8.30 बजे मंदिर की सुरक्षा कर्मी नीता को परिसर स्थित  सफेद चबूतरे पर एक चाबी का गुच्छा व सोने की अँगूठी प्राप्त हुई जो कि उनके द्वारा तुरंत मंदिर कंट्रोल रूम में जमा कराई गई. कंट्रोल रूम के श्री चन्द्रकान्त सक्सेना ने कंट्रोल रूम से पूर्ण परिसर में उदघोषणा कर दर्शनार्थी गण से अनुरोध किया कि जिस किसी की भी वस्तु हो वह तुरंत कंट्रोल रूम पंहुचकर पहचान व अन्य जानकारी देकर इसे प्राप्त करे. उज्जैन निवासी दर्शनार्थी श्री अर्पण कुमार दुबे कंट्रोल रूम पहुंचे व  वस्तु की जानकारी दी.  पहचान व फ़ोटो से सत्यापित कर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री सक्सेना ने उन्हें सोने की अँगूठी आदि सौंपी. अपनी अँगूठी पाकर दर्शनार्थी भाव विभोर हो गए व सुरक्षा कर्मी की लगन व सेवा हेतु धन्यवाद ज्ञापित कर मंदिर की व्यवस्था की प्रशंसा की.

 


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image