सुबह का भूला,,,,,,,,,,,महिला सुरक्षाकर्मी को अपशब्द कहने के बाद श्रद्धालु ने किया सम्मान

 

 आत्मग्लानि होने पर कंट्रोल रूम में महाकाल का मेमेंटो और शाल से किया


स्वागत, सहायक प्रशासक की प्रेरणा काम आई 

 उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु आते हैं और भगवान महाकाल के दर्शन के लिए वहां पर व्यवस्था के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों से विवाद करते हैं । लेकिन ऐसे कम ही श्रद्धालु होते हैं जो कि बाद में आत्मग्लानि वश अपनी गलती स्वीकारते हैं और उसकी क्षमा याचना करते हैं ।

 ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को महाकालेश्वर मंदिर में घटित हुआ 

 कार्तिकेय मंडपम में चेतन भारद्वाज अपनी बुआ के साथ आए और पहले की पंक्ति में बैरिकेड हटाकर दर्शन करने लगे l वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी राखी यादव ने आपत्ति जताते हुए उनको वहां से हटने को कहा तो चेतन भारद्वाज उनको अपशब्द कहते हुए विवाद करने लगे l महिला सुरक्षा करने कर्मी ने भी उनको सख्त लहजे में वहां से हट जाने को कहा क्योंकि पीछे की कतार में अन्य श्रद्धालु भी कार्तिकेय मंडपम से भगवान महाकाल की छवि निहार रहे थे l इस बात की शिकायत श्रद्धालु चेतन भारद्वाज ने सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल से की l श्री जूनवाल द्वारा श्रद्धालु को व्यवस्था अंतर्गत समझाइश देकर मामला शांत कराया गया l दूसरे दिन शनिवार को श्री जूनवाल के पास श्रद्धालु चेतन भारद्वाज का फोन आया और उन्होंने अपनी गलती मानी और महिला सुरक्षा कर्मी के सम्मान करने की पेशकश की l 

 विवाद के कारण हो गई तबीयत खराब

 शनिवार को सहायक प्रशासक श्री जून वालं मंदिर के कंट्रोल रूम पहुंचे और उनके साथ श्रद्धालु चेतन भारद्वाज भी थे l उन्होंने महिला सुरक्षा कर्मी को सम्मान के लिए कंट्रोल रूम में आने के लिए प्रभारी इंचार्ज प्रेम शंकर दुबे को फोन किया तो उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी राखी यादव का विवाद होने के चलते ब्लड प्रेशर लो हो गया है और वह घर पर आराम कर रही हैं , श्री जोनवाल द्वारा सुरक्षाकर्मी के घर ई रिक्शा भिजवा कर उनको कंट्रोल रूम बुलाया गया ।

 महाकाल मेमेंटाे और शाल श्रीफल से स्वागत

 सुरक्षाकर्मी सुश्री यादव को नहीं बताया गया था कि उनका सम्मान किया जाना है ,घबराते हुए सुश्री यादव जब कंट्रोल रूम पहुंचे तो उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा कि कोई श्रद्धालु आत्मग्लानि वश सहायक प्रशासक की प्रेरणा से उनका सम्मान भी कर सकता है ,यहां पर श्रद्धालु चेतन भारद्वाज और सहायक प्रशासक श्री जूनवाल ने राखी यादव का स्वागत महाकाल मेमेंटो और शाल श्रीफल देकर किया और उनकी ड्यूटी की तारीफ की l

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image